राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता एक मार्च से, 200 से अधिक खिलाड़ी लेंगे हिस्सा
प्रतियोगिता को लेकर बुधवार को प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया। इस दौरान आयोजन समिति के अध्यक्ष महेंद्र व्यास ने बताया कि प्रतियोगिता में 12 टीम हिस्सा लेंगी।
राज्य स्तरीय मास्टर उदय गोल्ड कप फुटबॉल प्रतियोगिता का आगाज एक मार्च से पुष्करणा स्टेडियम में आयोजित होगा। प्रतियोगिता में अलग-अलग टीमों के 216 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। प्रतियोगिता को लेकर बुधवार को प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया। इस दौरान आयोजन समिति के अध्यक्ष महेंद्र व्यास ने बताया कि प्रतियोगिता में 12 टीम हिस्सा लेंगी। जिसमें बीकानेर, जोधपुर, जयपुर की दो-दो तथा श्रीगंगानगर हनुमानगढ़ कोटा, अजमेर ,नागौर और करौली की एक-एक टीम शामिल है। इस दौरान कांग्रेस नेता बुलाकीदास कल्ला ने बताया कि राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जीतने वाली टीम को 21 हजार और उपविजेता टीम को 11 हजार रुपए का नगद पुरस्कार दिया जाएगा। कमल कल्ला ने बताया कि सभी मैच दूधिया रोशनी में खेले जाएंगे। इस दौरान सभी मैच का शाम 7 बजे से शुरू होंगे। साथ ही प्रतियोगिता का फाइनल 7 मार्च को खेला जाएगा।
Hindi News / Bikaner / राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता एक मार्च से, 200 से अधिक खिलाड़ी लेंगे हिस्सा