फेस्टिवल में छह दिन में 25 नाटकों का मंचन किया जाएगा। इसमें प्रत्येक दिन चार से पांच नाटकों का मंचन शहर के अलग अलग ऑडिटोरियम में होगा। बीकानेर विकास प्राधिकरण सचिव अर्पणा गुप्ता के अनुसार इस समारोह के माध्यम से बीकानेर में भी कला प्रेमी, दर्शक नाटकों की अलग-अलग विद्याओं परिचित होंगे। आयोजन से जुड़े परमजीत बोहरा ने बताया कि नुक्कड़ नाटक ये बच्चों का खेल नहीं, परसाई का इंडिया वाला भारत, क्लास वर्क और द गेंग चैप्टर सहित नुक्कड़ नाटकों का मंचन होगा। आयोजन समिति के टीएम लालाणी ने बताया कि बीकानेर में यह नौवां साल होगा, जब थिएटर फेस्टिवल का आयोजन होने जा रहा है। इसको लेकर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।