Operation Sindoor: PM मोदी के राजस्थान दौरे से पहले भाजपा नेता का खुलासा, हमले से पहले पाकिस्तान ने रची थी ऐसी साजिश
मदन राठौड़ ने कहा कि सेना ने आतंकवादियों के प्रशिक्षण केंद्रों को नेस्तनाबूद करके आतंकवादियों के कारखानों को नष्ट करने में बड़ी भूमिका निभाई। इन प्रशिक्षण केंद्रों में ऐसे आतंकवादी भी मारे गए, जो कंधार विमान अपहरण कांड में शामिल थे।
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा है कि पाकिस्तान के आग्रह पर कुछ शर्तों के तहत ऑपरेशन सिंदूर रोका गया। राठौड़ 22 मई को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रस्तावित बीकानेर यात्रा की तैयारी का जायजा लेने मंगलवार को यहां आए। इस अवसर पर उन्होंने पत्रकारों से कहा कि पाकिस्तान कई देशों के समक्ष युद्ध रुकवाने के लिए गिड़गिड़ाया।
उन्होंने कहा कि इसके बाद पाकिस्तान ने हमारे सेना अध्यक्ष से चर्चा की और कहा कि वह युद्ध नहीं चाहते। हमने तब उनसे स्पष्ट कर दिया कि हमें आतंकवादियों का समर्पण चाहिए। वे आतंकवाद खत्म करें। हमें आतंकवाद को पनपने नहीं देना है। इसके बाद ऑपरेशन सिंदूर रोका गया, हालांकि अभी खत्म नहीं किया गया है। राठौड़ ने कहा कि इस लड़ाई में हमारी कोई क्षति नहीं हुई है। पाकिस्तान ने हमारे आवासीय क्षेत्रों में हमले किए, जिसे हमारी सेना ने नाकाम कर दिए।
उन्होंने कहा कि सेना ने आतंकवादियों के प्रशिक्षण केंद्रों को नेस्तनाबूद करके आतंकवादियों के कारखानों को नष्ट करने में बड़ी भूमिका निभाई। इन प्रशिक्षण केंद्रों में ऐसे आतंकवादी भी मारे गए, जो कंधार विमान अपहरण कांड में शामिल थे। जो बच गए वे मौत की दुआ कर रहे हैं।
गैर जिम्मेदार देश है पाकिस्तान
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान कितना गैर जिम्मेदार देश है, यह उसकी हरकतों से पता चलता है। उसने सामान्य यात्री विमान शुरू करवाकर उनकी आड़ में हमले किए। वह जानता है कि भारतीय सेना यात्री विमानों पर हमला नहीं करेगी और सेना ने किया भी नहीं। हमारी सेना ने जवाबदेही का निर्वहन किया, जिसके लिए वह जानी जाती है। हमने एक जवाबदेह देश के दायित्व का निर्वहन किया।
यह वीडियो भी देखें
तिरंगा यात्रा को जोरदार समर्थन
राठौड़ ने कहा कि हमने तिरंगा यात्रा निकाली, जो किसी पार्टी विशेष की नहीं थी। यह सर्वदलीय थी। इसे जोरदार जनसमर्थन मिला। इसमें लोगों ने उत्साह से शिरकत की। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी 22 मई को बीकानेर आ रहे हैं, इसे लेकर लोगों में अपार उत्साह है। मोदी यहां जनसभा के बाद नवनिर्मित रेलवे स्टेशनों का वर्चुअली उद्घाटन करेंगे। उनका यहां मंदिर जाने का भी कार्यक्रम है।
उन्होंने पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि मोदी देश के प्रधानमंत्री हैं। उन्हें किसी पार्टी से जोड़ना ठीक नहीं है। ऐसे समय में जो लोग उनकी आलोचना करते हैं, उनमें राष्ट्रभक्ति का अभाव है। उन्होंने 1971 का उदाहरण देते हुए कहा कि उस समय अटल बिहारी वाजपेयी ने तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का पूर्ण समर्थन किया था।