बता दें कि रि-डेवलपमेंट का काम 15 जनवरी से 6 मार्च के बीच होगा, इसलिए इस दौरान यात्रियों को होने वाली असुविधा के लिए रेल प्रशासन ने खेद जताया है। इसके तहत ये
ट्रेनें इन तारीखों में रद्द रहेगी।
Trains Cancelled: देखें List
- 15,22,29 जनवरी और 5,12,19 और 26 फरवरी को दुर्ग से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 20847 दुर्ग-ऊधमपुर सुपर फस्ट एक्सप्रेस।
- 17,24,31 जनवरी और 7,14,21 और 28 फरवरी को ऊधमपुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 20848 ऊधमपुर-दुर्ग सुपर फास्ट एक्सप्रेस।
- 14,21,28 जनवरी और 4,11,18,25 फरवरी और 4 मार्च को दुर्ग से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 12549 दुर्ग-ऊधमपुर सुपर फास्ट एक्सप्रेस।
- 16,23,30 जनवरी, 6.13,20,27 फरवरी और 6 मार्च को ऊधमपुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 12550 ऊधमपुर-दुर्ग सुपर फास्ट एक्स.।