scriptMalaika से ब्रेकअप कर चुके अर्जुन कपूर को अभिषेक ने दी शादी की टिप, वीडियो में बोले- तुम्हारी शादी… | abhishek-bachchan-Marriage Advice-arjun-kapoor-question | Patrika News
बॉलीवुड

Malaika से ब्रेकअप कर चुके अर्जुन कपूर को अभिषेक ने दी शादी की टिप, वीडियो में बोले- तुम्हारी शादी…

Abhishek Bachchan And Arjun Kapoor: अभिषेक बच्चन और अर्जुन कपूर का एक वीडियो सामने आया है। इसमें अभिषेक बच्चन एक्टर मलाइका से ब्रेकअप कर चुके अर्जुन कपूर को शादी के टिप्स देते दिख रहे हैं।

मुंबईMar 21, 2025 / 02:17 pm

Jaiprakash Gupta

Abhishek Bachchan And Arjun Kapoor

Arjun Kapoor And Abhishek Bachchan

Abhishek Bachchan And Arjun Kapoor: बॉलीवुड स्टार अभिषेक बच्चन को हाल ही में ‘आई वांट टू टॉक’ के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता (जूरी) का अवॉर्ड दिया गया। शोशा रील अवॉर्ड्स 2025 में उन्हें इस अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।
इस शो को होस्ट कर रहे थे अर्जुन कपूर। उन्होंने एक्टर से एक सवाल पूछा जिसके बाद अभिषेक बच्चन ने अर्जुन को शादी से जुड़ी बहुत बड़ी टिप दे डाली। इसी का वीडियो अब सोशल मीडिया पर छाया है। 
यह भी पढ़ें

हमेशा-हमेशा के लिए अलग हुए युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा, कोर्ट ने Divorce पर लगाई मुहर

Abhishek Bachchan And Arjun Kapoor
अर्जुन कपूर और अभिषेक बच्चन
इस वीडियो में अर्जुन कपूर ने मस्ती भरे अंदाज में अभिषेक बच्चन से पूछते हैं-“कौन है वो इंसान, जो जब कहे ‘अभिषेक आई वांट टू टॉक’, तो आप टेंशन में आ जाते हो?”
यह भी पढ़ें

Amitabh Bachchan ने उत्तराधिकारी को लेकर किया पोस्ट, लोग Grok से पूछने लगे सवाल

अभिषेक बच्चन ने दिया ये जवाब 

तो अभिषेक बच्चन ने बिना एक पल गंवाए ऐसा जवाब दिया, जिसने पूरे ऑडिटोरियम को हंसी से भर दिया! उन्होंने कहा-“तुम्हारी शादी नहीं हुई है ना अभी तक… जब हो जाएगी, तब तुम्हें पता चलेगा!”
इसके बाद अभिषेक ने और भी मजेदार तरीके से अर्जुन कपूर को शादी से जुड़ी टिप दे डाली। उन्होंने कहा-“जब वाइफ का फोन आए और वो कहे ‘आई वांट टू टॉक’, तो समझ लो… कुछ तो गड़बड़ है!”
यह भी पढ़ें

ऐश्वर्या राय बच्चन इंस्टा पर पोस्ट शेयर कर हुईं इमोशनल, फैंस करने लगे तारीफ

फिर अर्जुन भी बोले- “बस इतना सुनना काफी है!” इस ह्यूमरस जवाब पर अर्जुन कपूर खुद भी हंस पड़े और बोले-“मुझे लगता है यही वो लाइन है जिसे सुनकर आदमी सब समझ जाता है। लेकिन थैंक यू, अभिषेक! और कांग्रेचुलेशन्स”

यहां देखें वीडियो:

अभिषेक बच्चन की ये बात हर शादीशुदा मर्द को रिलेट करवा गई और यूट्यूब-इंस्टा पर ये क्लिप अब वायरल हो चुकी है। इसे लोग बार-बार देख रहे हैं। 

अवॉर्ड जीतने के बाद भावुक हो गए अभिषेक बच्चन 

वहीं इस अवॉर्ड को जीतने के बाद अभिषेक एक इमोशन स्पीच भी दी और सबको थैंक्स कहा। अभिषेक ने कहा- “ये मेरा पहला सर्वश्रेष्ठ अभिनेता पुरस्कार है। मैं मुझे इस योग्य मानने के लिए सम्मानित जूरी को धन्यवाद देना चाहता हूं। इसका पूरा श्रेय शूजित दा को जाता है, जो एक बेहतरीन निर्देशक हैं। मैं इस सम्मान को अपनी दो शानदार ऑन-स्क्रीन बेटियों, अहिल्या और पर्ल के साथ भी साझा करना चाहता हूं, जिन्होंने मुझे वाकई बेहतरीन दिखाया। यहां मौजूद मेरे सभी साथी अभिनेताओं और फिल्म निर्माताओं को, आपका काम मुझे हर दिन खुद का सर्वश्रेष्ठ संस्करण बनने के लिए प्रेरित करता है।”

Hindi News / Entertainment / Bollywood / Malaika से ब्रेकअप कर चुके अर्जुन कपूर को अभिषेक ने दी शादी की टिप, वीडियो में बोले- तुम्हारी शादी…

ट्रेंडिंग वीडियो