तलाक के 24 घंटे में ही फूटा धनश्री और युजवेंद्र चहल का भांडा! शादीशुदा जिंदगी का सच आया सामने
Yuzvendra Chahal Dhanashree Verma Divorce: युजवेंद्र चहल और धनश्री के तलाक के बाद चौंकाने वाला सच सामने आया है, खबर है कि कपल के बीच दरार तीन साल पहले ही आ गई थी।
Dhanashree verma yuzvendra chahal divorced: कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा और क्रिकेटर युजवेंद्र चहल का तलाक गुरुवार 20 मार्च को फाइनल हो गया है। कपल का रिश्ता हमेशा-हमेशा के लिए खत्म हो गया है। शादी के 5 साल बाद धनश्री ने एलिमनी लेकर युजवेंद्र चहल को बाय बोल दिया है। दोनों के तलाक की अर्जी काफी समय से कोर्ट में थी, जिस पर फैसला आ चुका है। फैसला आने के बाद दोनों की शादी से जुड़े भी कई राज खुल गए है। कोर्ट में दी हुई अर्जी से काफी कुछ पता चला है। जिसे सुनकर फैंस भी हैरान हो रहे हैं। उनका कहना है कि फिर जो हमें दिखाया जा रहा था क्या वो सब फेक था?
धनश्री और युजवेंद्र चहल ने फैंस को दिया धोखा (Yuzvendra Chahal Dhanashree Verma Divorce)
धनश्री और युजवेंद्र चहल ने कोरोना काल में यानी 2020 में शादी की थी, लेकिन जैसे कोरोना खत्म का देश से सफाया हुआ दोनों की शादी भी वैसे ही खत्म हो गई। ऐसा इसलिए क्योंकि धनश्री और चहल की तलाक की अर्जी के अनुसार, कपल 2022 में ही अलग हो गए थे। दोनों तब से ही अलग-अलग रह रहे थे। फैंस को भी सदमा इसलिए लग रहा है क्योंकि कपल 2024 टी20 विश्व कप तक एक-दूसरे के लिए प्यार बरसा रहा था। चहल के जन्मदिन पर धनश्री खुद को क्रिकेटर का सबसे बड़ा चीयरलीडर बता रही थीं। चहल डांस शो के लिए ऑफिशल वाइफ का पब्लिकली सपोर्ट भी करते दिखे थे अब जब सच्चाई सामने आई है तो सबकुछ फरेब सा दिख रहा है। फैंस भी अपना माथा पकड़ रहे हैं।
सोशल मीडिया पर लोगों का कहना है कि धनश्री जो पिछले साल तक फोटो शेयर कर रही थीं वह केवल अपनी पब्लिसिटी के लिए कर रही थीं। क्योंकि दोनों के रिश्ते में तो खटास शादी के 2 साल के अंदर यानी 2022 में ही आ गई थी। जो तस्वीरें धनश्री अक्सर शेयर करती थी उसमें दोनों के बीच इमोशनल अटैचमेंट काफी नजर आता था। अगर कोई तीसरा आदमी वो पोस्ट देखे तो उसे लगेगा कि किसी ने उसे ठग लिया है। जहां एक जगह डिवोर्स की बात हो रही थी तो दूसरी तरफ कपल बेहद रोमांटिक पोस्ट शेयर कर रहे थे। यूजर्स दोनों को ही झूठा बता रहे हैं। क्योंकि दोनों के शादी की सच्चाई तलाक के बाद सामने आई है।