scriptसबको हंसाने वाला बना विलेन; खतरनाक फोटोज इंटरनेट पर वायरल | Manish Paul's dangerous photos went viral on the internet, the funny man turned into a villain | Patrika News
बॉलीवुड

सबको हंसाने वाला बना विलेन; खतरनाक फोटोज इंटरनेट पर वायरल

Manish Paul Becomes Villain: दुनिया को हंसाने वाला अभिनेता-होस्ट मनीष पॉल की डेंजर लुक वाली कई फोटो इंटरनेट पर धड़ल्ले से वायरल हो रही है।

मुंबईJul 02, 2025 / 03:30 pm

Saurabh Mall

manish paul

Maniesh Paul (Source: Instagram)

Manish Paul: अभिनेता और होस्ट मनीष पॉल की तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। वजह है उनका खतरनाक लुक। जी हां उन्होंने खुद अपनी कई तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की है। जिसे देख लोग हैरान हो रहे हैं।
मनीष पॉल (Manish Paul) का यह लुक पहले से बिल्कुल अलग नजर आ रहा है। उन्होंने अपने बाल मुंडवा लिए हैं और फोटो में वह डार्क सनग्लासेस और गंभीर एक्सप्रेशन के साथ पोज देते दिख रहे हैं।
उनके इस बोल्ड और डैशिंग लुक को देखकर फैन्स और सोशल मीडिया यूजर्स कयास लगा रहे हैं कि शायद मनीष अब किसी खलनायक (विलेन) के रोल में नजर आएंगे।

हालांकि अभी तक इस बारे में मनीष पॉल या फिल्म की टीम की तरफ से कोई पुष्टि नहीं हुई है। इस बीच कयास यह भी लगाया जा रहा है कि एक्टर करण जौहर की अगली फिल्म में नजर आने वाले हैं इसलिए उन्होंने ऐसा लुक बनाया है।

मनीष पॉल ने कैप्शन में क्या लिखा …

तस्वीरों के साथ मनीष पॉल (Manish Paul) ने लिखा, “किसी ने मुझे किया कोन! मेरे बालों को किया गया! क्या होगा मेरा कर्म तय करेगा धर्म @करण जौहर, क्या कहते हो?”
उनके पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए वरुण धवन ने टिप्पणी की, “इस एक के लिए उत्साहित हूँ, मैं नहीं बताऊंगा।”

रोहित रॉय ने लिखा, “फाआआआडू।”

एक्टर ने नहीं बताई पूरी बात

मनीष पॉल ने अभी अपने नए लुक के पीछे की पूरी बात नहीं बताई है, लेकिन उनका यह अंदाज दिखाता है कि शायद वह किसी गंभीर किरदार में नजर आने वाले हैं, शायद किसी विलेन के रोल में भी।
उनका यह नया लुक उनके पहले के रोल्स से काफी अलग है। खासकर उनकी वेब सीरीज ‘रफूचक्कर’ से, जिसमें उन्होंने कॉमेडी इमेज से हटकर पांच अलग-अलग और दिलचस्प किरदार निभाए थे। इस सीरीज में उनके परफॉर्मेंस को भी लोगों ने खूब पसंद किया था। अब उनके इस नए अंदाज से लग रहा है कि वो अपने करियर में एक नया और चौंकाने वाला मोड़ लेने जा रहे हैं।

मनीष पॉल ने पूरी की अपनी अगली फिल्म की शूटिंग, जल्द आएंगे बड़े पर्दे पर

मनीष पॉल ने हाल ही में अपनी आने वाली फिल्म ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ की शूटिंग पूरी कर ली है। यह फिल्म एक रोमांटिक कॉमेडी है, जिसे शशांक खेतान ने डायरेक्ट किया है और इसे धर्मा प्रोडक्शंस ने प्रोड्यूस किया है। इस फिल्म में मनीष के साथ वरुण धवन, जान्हवी कपूर, रोहित सराफ और सान्या मल्होत्रा भी अहम किरदारों में नजर आएंगे।
‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ को शशांक खेतान ने ही लिखा और निर्देशित किया है। यह फिल्म 12 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

इसके बाद, मनीष डेविड धवन की अभी तक शीर्षकहीन कॉमेडी फिल्म में दिखाई देंगे, जिसमें वे वरुण धवन के साथ नजर आएंगे।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / सबको हंसाने वाला बना विलेन; खतरनाक फोटोज इंटरनेट पर वायरल

ट्रेंडिंग वीडियो