scriptहार्दिक के मूवऑन होने के बाद नताशा ने पकड़ी एक्स पति की राह! पोस्ट में लिखा- जरूरत है… | natasa stankovic Moved on in life after hardik pandya divorce said all i need | Patrika News
बॉलीवुड

हार्दिक के मूवऑन होने के बाद नताशा ने पकड़ी एक्स पति की राह! पोस्ट में लिखा- जरूरत है…

Hardik Pandya Natasa Divorce: नताशा से अलग होते ही हार्दिक पांड्या ने मूवऑन कर लिया है, अब नताशा भी वही कर रही हैं। पोस्ट देख फैंस भी कमेंट कर रहे हैं।

मुंबईMar 20, 2025 / 03:20 pm

Priyanka Dagar

Natasa Instagram

Natasa Instagram

Natasa Instagram: नताशा और हार्दिक पांड्या दोनों के बीच सारे रिश्ते खत्म हो चुके हैं। दोनों केवल अपने बेटे अगस्त्य की वजह से मिलते हैं। जहां तलाक के कुछ महीनों में ही हार्दिक पांड्या नताशा के साथ अपना प्यार भूलकर आगे बढ़ गए हैं। वहीं, अब नताशा भी कुछ ऐसा ही करती नजर आ रही हैं। इमोशनल पोस्ट शेयर करने वाली नताशा ने भी मूवऑन करने का सोच लिया है। नताशा को लेटेस्ट पोस्ट उनके फैंस को बेहद पसंद आ रहा है और वह उसमें उनका साथ भी दे रहे हैं। हार्दिक पांड्या को लेकर खबर है कि वह अब ब्रिटिश सिंगर जैस्मिन वालिया को डेट कर रहे हैं, ऐसे में नताशा उनके लिए आंसू बहाने वालों में से नहीं बल्कि वह अपनी जिंदगी को अपने तरीके से जीने लगी हैं। नताशा ने अपनी जरूरतों को लेकर पोस्ट किया है। उन्होंने जो लिखा है फैंस उसे सपोर्ट कर रहे हैं और कह रहे हैं कि अब नताशा तलाक के दर्द से बाहर आ गई हैं।

नताशा ने किया ये पोस्ट (Natasa Instagram)

नताशा अक्सर अपने फैंस को अपने बारे में हर अपडेट देती रहती हैं। उन्होंने अब पोस्ट में अपनी खुशी जाहिर की है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक अपनी फोटो शेयर की है। उसमें वह बीच किनारे खड़ी हुई हैं और उन्होंने नीचे लिखा है, “ऑल आई नीड’ यानी मुझे सभी की जरूरत है। अब फैंस का कहना है कि नताशा भी हार्दिक की राह पर निकल गई हैं। वह खुद के लिए समय निकाल रही हैं और छुट्टियों पर जा रही हैं। वह तलाक को और हार्दिक पांड्या को भूलना चाहती हैं। फैंस नताशा के पोस्ट को पसंद कर रहे हैं और उनकी तारीफ भी कर रहे हैं। 
यह भी पढ़ें

शादीशुदा खेसारी लाल यादव पड़े प्यार के चक्कर मे? फेमस एक्ट्रेस ने दिया हिंट, लिखा- आप खास इंसान हो…

Natasa Instagram

नताशा के लिए फैंस हुए खुश (Natasa Move on after Hardik Pandya Divorce)

सोशल मीडिया पर एक यूजर ने लिखा, “नताशा अब तुमने एक परफेक्ट मां वाला काम किया है।” दूसरे ने लिखा, “हार्दिक तुमने नताशा के साथ जो किया वो गलत था।” तीसरे ने लिखा, “दोनों के साथ में आने की जो उम्मीद थी वो भी खत्म हो गई।” एक अन्य यूजर ने लिखा, “हादसे होते रहते हैं लेकिन जिंदगी का नाम ही चलते रहना है।”

Hindi News / Entertainment / Bollywood / हार्दिक के मूवऑन होने के बाद नताशा ने पकड़ी एक्स पति की राह! पोस्ट में लिखा- जरूरत है…

ट्रेंडिंग वीडियो