रणबीर कपूर ने पहली पत्नी को लेकर किया खुलासा (Ranbir Kapoor Revealed Alia Bhatt Not my First Wife)
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट साल 2018 से एक दूसरे को डेट कर रहे थे। उन्होंने अपने रिश्ते को साल 2022 में शादी का नाम दिया। अब लगभग 3 साल बाद रणबीर ने बड़ा राज खोला है। उन्होंने मैशेबल इंडिया को हाल ही में एक इंटरव्यू दिया। रणबीर ने बताया कि मेरी और आलिया की शादी से काफी साल पहले एक औरत पंडित के साथ हमारे परिवार के बंगले पर आई थी और घर के गेट पर उससे ही शादी कर ली थी। उन्होंने खुलासा किया कि वह अभी भी अपनी ‘पहली पत्नी’ से मिलने का इंतजार कर रहे हैं। यह भी पढ़ें
Amaal Mallik ने मारी पलटी! परिवार से नाता तोड़ने वाला पोस्ट किया डिलीट, नए पोस्ट में लिखा- मैं हमेशा…
