scriptअस्सी प्रधानमंत्री आवास योजना स्वीकृत, एक माह बाद भी किस्त नहीं आई | Patrika News
बूंदी

अस्सी प्रधानमंत्री आवास योजना स्वीकृत, एक माह बाद भी किस्त नहीं आई

तालेड़ा उपखंड के सुवासा ग्राम पंचायत में लंबे समय के बाद 80 प्रधानमंत्री आवास एक माह पहले स्वीकृत हुए थे।

बूंदीApr 01, 2025 / 05:05 pm

पंकज जोशी

अस्सी प्रधानमंत्री आवास योजना स्वीकृत, एक माह बाद भी किस्त नहीं आई

सुवासा प्रधानमंत्री आवास योजना में नाम आने के बाद पहली किस्त का इंतजार करती महिला अधूरा पड़ा मकान

सुवासा. तालेड़ा उपखंड के सुवासा ग्राम पंचायत में लंबे समय के बाद 80 प्रधानमंत्री आवास एक माह पहले स्वीकृत हुए थे। ग्राम पंचायत के द्वारा सभी लाभार्थियों के दस्तावेज ग्राम पंचायत के माध्यम से तालेड़ा पंचायत समिति में भिजवा दिए गए हैं। उसके बावजूद भी अभी तक प्रधानमंत्री आवास की एक भी किस्त लाभार्थियों को नहीं मिल पाई है, जिससे लाभार्थी परेशान है। प्रधानमंत्री आवास योजना में नाम आने के बाद कई लाभार्थियों ने अपने कच्चे मकान को तुड़वाकर निर्माण कार्य शुरू कर दिया है, जिसकी पहले किस्त 15000 रुपए लाभार्थी के खाते में आ जाना चाहिए थी, लेकिन एक माह के बाद भी लाभार्थियों के खाते में एक भी पैसा नहीं आया है। लाभार्थी रोजाना ग्राम पंचायत के चक्कर लगा रहे हैं।
ग्रामीण आवास योजना की पहली किस्त के भुगतान में हो रही देरी से लाभार्थियों को आर्थिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लाभार्थियों ने अपने कच्चे मकान ढहा कर नींव भरवाने तक का कार्य पूरा कर दिया है और पहली किस्त आने का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन अभी तक भी सरकार के द्वारा पहले किस्त लाभार्थियों के खाते में नहीं डाली गई है।
सुवासा पंचायत में 80 प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत हुए थे। लाभार्थियों के सभी दस्तावेज लेकर उन्हें पंचायत समिति तालेड़ा भिजवा दिया गया है। लाभार्थियों के खातों में राशि डालने की जिम्मेदारी सरकार की है।
प्रियंका पुरी, पंचायत प्रशासक, सुवासा
लाभार्थियों के खाते में अभी तक राशि क्यों नहीं डाली गई इसकी संबंधित स्टाफ से जानकारी की जाएगी। शीघ्र ही लाभार्थियों के खातों में पैसा डलवा दिया जाएगा।
नीता पारीक, विकास अधिकारी, तालेड़ा

सुवासा ग्राम पंचायत में प्रधानमंत्री आवास योजना का राशि किस कारण से नहीं डाली गई। इसकी जानकारी तालेड़ा विकास अधिकारी देगी और प्रधानमंत्री आवास की राशि केंद्र से आती है। जैसे ही वहां से आएगी लाभार्थियों के खाते में ट्रांसफर हो जाएगा।
रवि वर्मा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद, बूंदी

Hindi News / Bundi / अस्सी प्रधानमंत्री आवास योजना स्वीकृत, एक माह बाद भी किस्त नहीं आई

ट्रेंडिंग वीडियो