scriptफिल्म ‘छावा’ में बुरहानपुर के संकेत ने निभाया अहम किरदार.. | mp news Burhanpur Sanket Kapse Acted in Vicky Kaushal Film Chhaava | Patrika News
बुरहानपुर

फिल्म ‘छावा’ में बुरहानपुर के संकेत ने निभाया अहम किरदार..

mp news: बॉलीवुड फिल्म छावा में मध्यप्रदेश के बुरहानपुर का जिक्र है और इसके साथ ही बुरहानपुर के छोटे से गांव के युवक ने भी फिल्म में एक्टिंग की है…।

बुरहानपुरFeb 22, 2025 / 03:52 pm

Shailendra Sharma

chhaava
mp news: छत्रपति शिवाजी महाराज के बेटे संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित बॉलीवुड फिल्म छावा इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है। विक्की कौशल स्टारर फिल्म छावा का मध्यप्रदेश से भी कनेक्शन है। फिल्म में जहां बुरहानपुर का जिक्र है तो वहीं बुरहानपुर के ही एक छोटे से गांव के युवक संकेत ने भी फिल्म में अहम किरदार निभाया है। फिल्म में संकेत के काम करने से उनके गांव में जश्न का माहौल है।
burhanpur

संकेत कापसे बने हैं सैनिक

बुरहानपुर जिले के छोटे से गांव खामनी के रहने वाले युवक संकेत कापसे ने फिल्म छावा में सैनिक यानी मावड़ा का किरदार निभाया है। जैसे ही बुरहानपुर के लोगों को इस बात की जानकारी लगी तो वो संकेत के परिजन को बधाई देने के लिए उनके घर पहुंचे। ग्रामीणों का कहना है कि इस उपलब्धि से गांव का मान सम्मान बढ़ा है। परिजन के मुताबिक संकेत को बचपन से ही एक्टिंग का शौक था और उसने इंजीनियरिंग छोड़कर फिल्मों में काम करने के लिए बेहद संघर्ष किया है।

यह भी पढ़ें

एक बूंद खून से पता चलेगा कैंसर है या नहीं…



मध्यप्रदेश में ‘छावा’ टैक्स फ्री

बॉलीवुड फिल्म छावा बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है और अभी तक 250 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर चुकी है। मध्यप्रदेश में छावा फिल्म को टैक्स फ्री किया गया है। खुद सीएम मोहन यादव ने मंच से छावा फिल्म को टैक्स फ्री करने का ऐलान करते हुए कहा था कि छत्रपति शिवाजी महाराज के पुत्र संभाजी महाराज ने अपने जीवन में असंख्य यातनाएं झेलीं और अपने देश-धर्म के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया। हाल ही में ‘छावा’ नाम की फिल्म बनी है, जो उनकी वीर गाथा को बड़े पर्दे पर उतारती है। जब इतने महान योद्धा पर फिल्म बनी है, तो उस पर टैक्स क्यों लगना चाहिए? इसलिए मैं यहीं से ‘छावा’ को मध्यप्रदेश में टैक्स फ्री करने की घोषणा करता हूं।

Hindi News / Burhanpur / फिल्म ‘छावा’ में बुरहानपुर के संकेत ने निभाया अहम किरदार..

ट्रेंडिंग वीडियो