scriptजवान दिखने की चाहत में पुरुष भी पीछे नहीं, करा रहे यह Anti Aging सर्जरी, महिलाओं की बदली डिमांड | anti aging surgery market for beauty treatment growing Men are also taking | Patrika News
कारोबार

जवान दिखने की चाहत में पुरुष भी पीछे नहीं, करा रहे यह Anti Aging सर्जरी, महिलाओं की बदली डिमांड

Anti Aging Surgery for Men: पिछले साल एंटीएजिंग उत्पादों और उपचारों का मार्केट 2.4 अरब डॉलर का रहा था। साल 2033 में इसके 4 अरब डॉलर तक पहुंचने की संभावना है।

भारतJul 08, 2025 / 01:29 pm

Pawan Jayaswal

Anti Aging Surgery for Men

भारत समेत दुनियाभर में एंटी एजिंग प्रोडक्ट्स का मार्केट बढ़ रहा है। (PC: Pexels)

साल 2024 में दुनियाभर में करीब 3 करोड़ 80 लाख लोगों ने ब्यूटी ट्रीटमेंट का इलाज कराया। इंटरनेशनल सोसायटी ऑफ एस्थेटिक प्लास्टिक सर्जरी (ISAPS) के ताजा सर्वे की मानें तो पिछले 4 साल में वैश्विक स्तर पर ब्यूटी ट्रीटमेंट के प्रोसिजर को लेने वालों की संख्या 42 फीसदी से ज्यादा बढ़ी है। वहीं, भारत में पिछले 4 वर्षों में ब्यूटी ट्रीटमेंट लेने वालों की संख्या में 145 फीसदी का इजाफा हुआ है। इसमें 25 फीसदी से ज्यादा बढ़ोतरी तो पिछले साल ही हुई है। जवान दिखने की चाहत में अब पुरुष भी पीछे नहीं हैं। 2024 में पुरुषों ने सबसे अधिक ब्यूटी ट्रीटमेंट आइलिड सर्जरी का लिया। लेकिन चिंता की बात यह है कि इनकी तेजी से बढ़ती मांग को देखते हुए इन ट्रीटमेंट को लेकर जैसी जागरूकता और सरकार के स्तर पर दिशानिर्देश जारी होने चाहिए थे, वो नहीं हो पा रहा है।

ट्रीटमेंट के बाद हो जाती हैं कई अनहोनियां

नतीजा यह है कि हम अपने आसपास इस ट्रीटमेंट के बाद होने वाली कई अनहोनियां भी देखते हैं। उदाहरण के लिए बोटोक्स का बेहद डिमांड वाला ट्रीटमेंट चेहरे को लाइफ टाइम के लिए खराब भी कर सकता है। यहां तक कि अगर बोटोक्स की ज्यादा डोज दे दी जाए तो यह जानलेवा भी हो सकता है। हाल में मशहूर अभिनेत्री शेफाली जरीवाला की मौत को भी एंटी एजिंग ट्रीटमेंट में ली जा रही दवा से जोड़ कर देखा जा रहा है।

बदल रही डिमांड

गौर करने की बात यह है कि सौंदर्य के बदलते रुझानों के अनुसार, किसी खास ब्यूटी ट्रीटमेंट की मांग भी घटती-बढ़ती देखी जा सकती है। उदाहरण के लिए, 2020 में दुनियाभर में सबसे अधिक ब्यूटी ट्रीटमेंट ब्रेस्ट ऑगमेंटेशन के किए जा रहे थे। इसके बाद लिपोसक्शन और आइलिड सर्जरी की चाहत सबसे अधिक थी। वहीं, 2024 तक यह चाहत पूरी तरह बदल चुकी है। 2024 में आइलिड सर्जरी की डिमांड सबसे अधिक देखी गई। उसके बाद लिपोसक्शन और ब्रेस्ट ऑगमेंटेशन सर्जरी की डिमांड देखी गई।

पुरुषों में आइलिड सर्जरी की डिमांड

वैश्विक स्तर पर 2024 में पुरुषों ने सबसे अधिक ब्यूटी ट्रीटमेंट आइलिड सर्जरी का लिया और इसमें उनकी भागीदारी करीब 30 फीसदी रही। पुरुषों की वजह से ही 2024 में आइलिड सर्जरी दुनिया में सबसे अधिक किया जाने वाला ब्यूटी ट्रीटमेंट बना। जबकि महिलाओं में सबसे अधिक चाहत लिपोसक्शन सर्जरी की देखी गई।

यूएस और ब्राजील में ब्यूटी ट्रीटमेंट की सबसे अधिक चाहत

अमेरिका में 2024 में पूरी दुनिया में सबसे अधिक 41,65,645 गैर सर्जिकल ब्यूटी ट्रीटमेंट प्रोसिजर किए गए। जबकि ब्राजील में पिछले साल 23,54, 513 सर्जिकल ब्यूटी ट्रीटमेंट किए गए, जो कि पूरी दुनिया में सबसे अधिक हैं।

कितना बड़ा है मार्केट

साल 2024 में एंटीएजिंग उत्पादों-उपचारों का मार्केट 2.4 अरब डॉलर का था। साल 2033 में इसके 4 अरब डॉलर तक पहुंचने का अनुमान है।

भारत में 2024 में किए गए ब्यूटी ट्रीटमेंट

प्रोसिजर्ससंख्या ग्रोथ
सर्जिकल प्रोसिजर्स67704027.31%
गैर- सर्जिकल प्रोसिजर्स61180023.11%
कुल प्रोसिजर्स128884025.28%

अमेरिका में 2024 किए गए ब्यूटी ट्रीटमेंट

प्रोसिजर्ससंख्याग्रोथ
सर्जिकल प्रोसिजर्स199952811.63%
गैर सर्जिकल4165645-5.44%
कुल प्रोसिजर्स6165173-0.50%

दुनिया भर में किए गए ब्यूटी ट्रीटमेंट

प्रोसिजर्ससंख्याग्रोथ
सर्जिकल प्रोसिजर्स1741567810.13%
गैर सर्जिकल205356867.05%
कुल प्रोसिजर्स379513648.44%
स्रोत – इंटरनेशनल सोसायटी ऑफ एस्थेटिक प्लास्टिक सर्जरी का सर्वे

Hindi News / Business / जवान दिखने की चाहत में पुरुष भी पीछे नहीं, करा रहे यह Anti Aging सर्जरी, महिलाओं की बदली डिमांड

ट्रेंडिंग वीडियो