scriptBAGESHWAR DHAM चार दिन की यात्रा के बाद सनातन हिन्दू एकता पदयात्रा पहुंची झांसी जिले के बॉर्डर पर | After a four-day journey, Sanatan Hindu Ekta Padyatra reached the border of Jhansi district | Patrika News
छतरपुर

BAGESHWAR DHAM चार दिन की यात्रा के बाद सनातन हिन्दू एकता पदयात्रा पहुंची झांसी जिले के बॉर्डर पर

जात-पात का भेद मिटाकर सभी हिन्दुओं को एक करने के लिए सिद्ध तीर्थ बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पं. धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री सनातन हिन्दू एकता यात्रा निकाल रहे हैं।

छतरपुरNov 25, 2024 / 10:51 am

Dharmendra Singh

padyatra

पदयात्रा में शामिल श्रद्धालु

छतरपुर. जात-पात का भेद मिटाकर सभी हिन्दुओं को एक करने के लिए सिद्ध तीर्थ बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पं. धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री सनातन हिन्दू एकता यात्रा निकाल रहे हैं। बागेश्वर धाम से ओरछा की 9 दिवसीय यात्रा चौथे दिन उत्तर प्रदेश की सीमा धसान नदी के किनारे देवरी बंधा पहुंची। रास्ते में महाराज सभी पदयात्रियों का उत्साह बढ़ाते जा रहे हैं। हजारों की तादाद में पदयात्रा में शामिल लोगों की आंखों में सनातन हिन्दू एकता का जुनून झलक रहा है।

हम सबको जात-पात के जंजाल से बाहर निकलना है

बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पं. धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने पदयात्रियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि हम सबको जात-पात के जंजाल से बाहर निकलना है। महाराज का इस यात्रा का सिर्फ एक ही नारा है जात-पात की करो विदाई हम सब हिन्दू भाई-भाई। सनातन धर्म की रक्षा के लिए हजारों कदम बिना रूके चलते जा रहे हैं। सभी पदयात्रियों का एक ही लक्ष्य है कि सनातन धर्म मजबूत हो, आपस में एकता रहे, आपस में कोई भेदभाव न हो। उन्होंने लोगों से पूछा कि क्या वे भी अपने सनातन धर्म को बचाने के लिए आगे आएंगे तो लोगों का जवाब हां में था। सभी पदयात्री उत्साह के साथ यात्रा में चल रहे हैं। महाराजश्री के साथ हनुमान गढ़ी अयोध्या के महंत राजूदास महाराज लगातार चल रहे हैं। चौथे दिन की यात्रा में पूर्व मंत्री मानवेन्द्र सिंह भंवरराजा, विधायक टीकाराजा ने आत्मीय स्वागत किया। कटनी के संत परशुराम महाराज भी यात्रा में सम्मिलित हुए। वहीं मंत्री मप्र शासन राकेश शुक्ला महाराज के साथ यात्रा में शामिल हुए।

जिसके हृदय में भक्ति जाग जाती है वह सनातन के लिए एकत्रित हो जाता है: पं. पुण्डरीक गोस्वामी


चौथे दिन की यात्रा नौगांव से शुरू हुई, महाराज की यात्रा जैसे ही आगे बढ़ी वैसे ही श्रीधाम वृंदावन के प्रख्यात कथावाचक पं. पुण्डरीक गोस्वामी शामिल हुए। उन्होंने पदयात्रियों को अपने आशीर्वचन से लाभान्वित करते हुए कहा कि जिसके हृदय में भक्ति जाग जाती है वह सनातन के लिए एकत्रित हो जाता है। उन्होंने कहा आज हिन्दुओं को एकजुट होने की जरूरत है। उन्होंने सभी हिन्दुओं से इस यात्रा को समर्थन देने का आग्रह किया। अपने व्यस्त कार्यक्रम में आए कथाव्यास पं. गोस्वामी ने यात्रा की सफलता की शुभकामनाएं दीं।

अब हरीपुरा बोलिए अपने गांव का नाम


बागेश्वर महाराज जैसे ही अपनी यात्रा के दौरान फोरलेन पर स्थित अलीपुरा गांव पहुंचे, वैसे ही लोगों ने उनका आगे बढकऱ स्वागत किया। महाराज ने सभी गांववासियों से आह्वान किया कि अब से वे अपने गांव का नाम हरीपुरा के रूप में संबोधित करें। उन्होंने कहा कि इससे भगवान का नाम बार-बार जुबान पर आएगा, जिससे हम सबका कल्याण होगा।

भारत को हिंदू राष्ट्र होना चाहिए: किन्नर अखाड़ा महामंडलेश्वर


सनातन हिन्दु एकता पदयात्रा जब नौगांव पहुंची तो, यहां किन्नर अखाड़ा की ओर से महामंडलेश्वर ने उनकी यात्रा का समर्थन करते हुए भव्य स्वागत किया। सनातन यात्रा में पहुंची महामंडलेश्वर में मीडिया से बातचीत में कहा कि यह यात्रा देश भर के हिंदुओं को एकजुट करने के लिए निकाली जा रही है और सफलतापूर्वक अपने लक्ष्य को प्राप्त करेगी। उन्होंने कहा कि किन्नर समाज भी इस यात्रा का पूरा समर्थन कर रहा है, भारत को हिंदू राष्ट्र होना चाहिए। शिष्य मंडल की ओर से उन्होंने बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर और उनके पीछे चल रहे सभी पदयात्रियों का स्वागत किया।

कथावाचक अनिरूद्धाचार्य महाराज हुए शामिल


तीसरे दिवस शाम के समय प्रख्यात कथाव्यास अनिरुद्धाचार्य महाराज भी सनातन हिन्दु एकता पदयात्रा में शामिल हुए। उन्होंने महाराज के साथ पैदल चलकर उनके संकल्प में सहभागिता की और हिंदुओं से एकजुट होने का आवाहन किया। उन्होंने कहा कि अब हिंदुओं के एकजुट होने का समय आ गया है और महाराज की यात्रा में उनके साथ चल रहा यह अपार जनसमूह इस बात का प्रतीक है कि सभी हिंदू एकजुट हैं।

Hindi News / Chhatarpur / BAGESHWAR DHAM चार दिन की यात्रा के बाद सनातन हिन्दू एकता पदयात्रा पहुंची झांसी जिले के बॉर्डर पर

ट्रेंडिंग वीडियो