ये है पूरा मामला
आस-पास खड़े किसानों ने पुलिस को बताया कि गोडाउन का दरवाजा खुलते ही लाइन में भगदड़ मच गई जिसमे महिला और पुरुष किसानों के साथ बच्चे भी लगे हुए थे। भगदड़ की वजह से धक्का-मुक्की हुई जिसमे एक महिला किसान को एक युवा किसान ने धक्का मार दिया और इसे लेकर विवाद शुरू हो गया। महिला किसान के साथ युवक ने अभ्रदता की और फिर अपने 3 दोस्तों के साथ मिलकर उसे बेल्ट से मारा। मामला शांत होने के बाद डरी हुई महिला बिना बताए वहां से चली गई। यह भी पढ़े – नकल माफिया पर एमपी सरकार सख्त, 87 साल पुराने नियम में होगा बदलाव पुलिस कर रही युवकों की तलाश
मारपीट की सूचना पर सिविल लाइन थाना प्रभारी बाल्मीक चौबे, एसडीएम अखिल राठौर और तहसीलदार संदीप तिवारी मौके पर पहुंचे। लोगों को समझाइश देकर शांत कराया। सिविल लाइन थाना प्रभारी बाल्मिक चौबे ने बताया कि महिला से मारपीट के मामले में शिकायत नहीं मिली है। अगर कोई शिकायत करने आता है तो कार्रवाई की जाएगी।