scriptTI SUICIDE ब्लैकमेलिंग के सबूत जुटाने पुलिस आरोपियों की खंगाल रही बैंक अकाउंट और सीसीटीवी फुटेज | TI SUICIDE: To gather evidence of blackmailing, the police is investigating the bank accounts and CCTV footage of the accused | Patrika News
छतरपुर

TI SUICIDE ब्लैकमेलिंग के सबूत जुटाने पुलिस आरोपियों की खंगाल रही बैंक अकाउंट और सीसीटीवी फुटेज

जांच में प्रेम प्रसंग के साथ ब्लैकमेलिंग जैसे पहलुओं को भी जोड़ा गया है। मामले में दोनों आरोपियों आशी और सोनू राजा की भूमिका किस हद तक थी, इसकी जांच की जा रही है। पुलिस का फोकस घटनाक्रम के 30 घंटे के पहलुओं को जोडकऱ निष्कर्ष निकालने पर है।

छतरपुरMar 12, 2025 / 10:49 am

Dharmendra Singh

accused

आरोपी

कोतवाली थाना में पदस्थ टीआई अरविंद कुजूर की 6 मार्च को गोली मारकर आत्महत्या के मामले में पुलिस ने जांच को और तेज कर दिया है। पुलिस का मानना है कि इस मामले में कुछ छिपी हुई बातें हो सकती हैं, जो जल्द ही सामने आ सकती हैं। इस जांच में प्रेम प्रसंग के साथ ब्लैकमेलिंग जैसे पहलुओं को भी जोड़ा गया है। मामले में दोनों आरोपियों आशी और सोनू राजा की भूमिका किस हद तक थी, इसकी जांच की जा रही है। पुलिस का फोकस घटनाक्रम के 30 घंटे के पहलुओं को जोडकऱ निष्कर्ष निकालने पर है।

अलग-अलग कर रहे पूछताछ


टीआई अरविंद कुजूर की कथित प्रेमिका आशी राजा और उनके दोस्त सोनू सिंह से पुलिस अलग-अलग पूछताछ कर रही है। इन दोनों से पुलिस को महत्वपूर्ण जानकारी मिलने की संभावना जताई जा रही है। पुलिस ने टीआई और सोनू सिंह के बीच किसी भी तरह के आर्थिक लेन-देन और ब्लैकमेलिंग की घटना का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है। इसके अलावा पुलिस ने टीआई अरविंद के इस आत्महत्या के मामले में आशी व सोनू के लग्जरी वाहनों की जानकारी जुटाई है और सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।

सीएसपी अमन मिश्रा ने क्या कहा


सीएसपी अमन मिश्रा ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा, ब्लैकमेलिंग के जरिए जो भी सामग्री आरोपियो ने जुटाई है। उनको भी जांच में लिया गया है। सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं। बैंक खातों में लेनदेन को खंगाला जा रहा है। पुलिस इस मामले को लेकर हर एक बिंदु पर जांच कर रही है। टीआई की आत्महत्या के कारणों के बारे में पूछताछ और विभिन्न सुरागों की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि टीआई के परिवार के भी कथन लिए जा रहे हैं। संदेहियों से भी पूछताछ की जा रही है।

समाज में चर्चाएं


टीआई की आत्महत्या के बाद, इलाके में इस मामले को लेकर चर्चाएं जोरों पर हैं। लोगों का मानना है कि पुलिस द्वारा की जा रही जांच से सच्चाई सामने आएगी। वहीं, कई लोग इस मामले को लेकर यह सवाल भी उठा रहे हैं कि क्या यह सिर्फ एक व्यक्तिगत कारण से हुआ है, या फिर इसके पीछे कोई बड़ी साजिश है। पुलिस जांच के इस नए मोड़ पर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं, और उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही मामले का खुलासा होगा।

Hindi News / Chhatarpur / TI SUICIDE ब्लैकमेलिंग के सबूत जुटाने पुलिस आरोपियों की खंगाल रही बैंक अकाउंट और सीसीटीवी फुटेज

ट्रेंडिंग वीडियो