घटना के दौरान तीन पुलिसकर्मियों ने दुकानदार को बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया। यह पिटाई लगभग 10 मिनट तक चलती रही। यही नहीं, वायरल वीडियो में पुलिसकर्मी दुकानदार को गाली देते और डंडे से पीटते हुए नजर आ रहे हैं। दुकानदार को इसके बाद पुलिस थाने लाया गया जहां उसे समझा-बुझाकर छोड़ दिया।
ये भी पढ़े- रेखा गुप्ता के शपथ ग्रहण में शामिल होने दिल्ली पहुंचे सीएम मोहन, पीएम मोदी को लेकर कही बड़ी बात दुकानदार बोला पहले पुलिस ने मारा, पुलिस बोली दुकानदार ने मारा धक्का
पुलिस द्वारा की गई बर्बरता के बाद दुकानदार अभिषेक चौरसिया ने बताया कि वह रात करीब 10:50 बजे अपनी दुकान बंद कर रहा था। तभी कुछ पुलिसकर्मी आए और कहने लगे कि ‘दुकान क्यों खुली रखी है’? अभिषेक के अनुसार, पुलिसवालों ने पहले दुकान पर रखा सामान तोड़ा और फिर उसकी पिटाई करना शुरू कर दी। वहीं, दूसरी तरफ पुलिस का कहना है कि दुकानदार अभिषेक ने दुकान बंद करवाने आए एक पुलिसकर्मी को धक्का मारा जिससे वह जमीन पर गिर गया। इसके बाद तीन पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे, जहां बातचीत के दौरान विवाद हो गया।