जिला पंचायत सदस्य अरुण यदुवंशी ने संपूर्ण ग्राम की बिजली काटने का मुद्दा उठाया। इस पर विद्युत विभाग की समीक्षा के दौरान अमित सक्सेना ने विद्युत कनेक्शन काटने से संबंधित मुद्दे को गंभीरता से लेते हुए कहा कि जिसका बिजली बिल नहीं पटा है, केवल उन्हीं के कनेक्शन काटे जाए। पूरे गांव की बिजली नहीं काटने निर्देशित किया।
स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष संजय पुन्हार ने कहा कि उमरेठ का डिलेवरी सेंटर बंद हैं, जिससे ग्रामीणों की समस्याओं का सामना करना पड़ता है। उन्होंने उमरेठ डिलेवरी सेंटर पर कर्मचारियों की व्यवस्था करने कहा।
बैठक में जिला पंचायत के अन्य सदस्य अरुण यदुवंशी, अरुण परते, लखन वर्मा, जानकी खरे, नीलिमा पाटिल एवं अन्य जिला पंचायत सदस्यों व जनपद सदस्यों ने वर्तमान माह में कृषकों की समस्याओं बिजली की कमी पर ध्यान आकर्षित किया। कृषि विभाग ने वर्तमान मौसम के अनुसार बोवनी, कटाई आदि के संबंध में जानकारी दी।
तापमान बढऩे पर गांवों में पेयजल संकट
अमित सक्सेना ने पीएचई अधिकारियों से कहा कि गर्मी का मौसम चालू हो चुका है। इससे तापमान बढऩे पर गंभीर पेयजल संकट का सामना करना पड़ सकता है। वर्तमान में भू-जल स्तर नीचे जा रहा है। उन्होंने पीएचई को आगाह करते हुए कहा कि पिछले वर्ष के लक्ष्य की तुलना में नए बोर करवाने एवं हैंडपंप आदि दोगुना लक्ष्य निर्धारित किया जाए। ताकि पेयजल संकट का सामना न करना पड़े।
हाट बाजारों में महिला शौचालय नहीं
मनोज वानखेडे, अरुण यदुवंशी, संजय पुन्हार ने कहा कि हाट-बाजारों में महिलाओं के शौचालयों की कोई व्यवस्था नहीं है, जिससे महिलाओं को समस्याओं का सामाना करना पड़ता है। उन्होंने उमरेठ, अनखावाड़ी, कोलूखेड़ा, एवं छिंदवाडा में खापाकला के हाट बजारों में महिला प्रसाधन की व्यवस्था किए जाने कहा गया।