scriptमर्चेंट नेवी के पूर्व कर्मचारी के साथ दो करोड़ 61 लाख की ठगी, दिल्ली से पकड़ाए दो आरोपी | Patrika News
छिंदवाड़ा

मर्चेंट नेवी के पूर्व कर्मचारी के साथ दो करोड़ 61 लाख की ठगी, दिल्ली से पकड़ाए दो आरोपी

नौकरी जाने के बाद इंपोर्ट व एक्सपोर्ट व्यापार में कमीशन निकालने का दिया था लालच, फर्जी दस्तावेज से 12 वर्ष में ले ली राशि

छिंदवाड़ाMay 21, 2025 / 11:59 am

Jitendra Singh Rajput

kotwali police

kotwali police

छिंदवाड़ा. मर्चेंट नेवी के पूर्व कर्मचारी से इंपोर्ट व एक्सपोर्ट व्यापार में कमीशन निकालने का लालच देकर पंजाब व दिल्ली के युवकों ने दो करोड़ 61 लाख रुपए की ठगी कर दी। यह राशि दोनों आरोपियों ने पीडि़त को केंद्रीय सरकार के विभागों के सरकारी फर्जी लेटर दिखाकर 12 वर्ष 2014 से 2025 के बीच ली है। शिकायत के बाद कोतवाली पुलिस ने मामले की जांच की तथा दोनों आरोपियों को दिल्ली से गिरफ्तार किया। कोतवाली पुलिस ने इस प्रकरण का मंगलवार को खुलासा किया है।

एक आरोपी 2014 में साथ में करता था नौकरी


शिकायतकर्ता आशीष पिता मदन सोनी निवासी छोटी बाजार जो कि 2011 से 2014 तक मर्चेंट नेवी में नौकरी करता था, 2014 में पिता की मौत के बाद वह नौकरी छोडकऱ छिंदवाड़ा आ गया। इस प्रकरण का मुख्य आरोपी हरविंदर पिता पाल सिंह गिल निवासी भिकवंडी जिला तारण पंजाब भी आशीष सोनी काम करता था। आशीष सोनी ने बेरोजगार होने पर रोजगार के लिए हरविंदर गिल तथा लक्ष्य पिता योगेंदर शर्मा निवासी दिल्ली से संपर्क किया था। इस दौरान हरविंदर गिल तथा योगेंदर शर्मा ने आशीष सोनी को इंपोर्ट एवं एक्सपोर्ट व्यापार में कमीशन की राशि निकलवाने का झांसा दिया तथा 2014 से 2025 तक दो करोड़ 63 लाख रुपए की राशि ले ली।

सुप्रीम कोर्ट से लेकर प्रवर्तन निदेशालय के फर्जी दस्तावेज


कमीशन की राशि निकलवाने के लिए दोनों आरोपियों ने आशीष सोनी को सुप्रीम कोर्ट से लेकर प्रवर्तन निदेशालय के फर्जी दस्तावेज मोबाइल पर भेजे थे। इस दौरान आरोपियों ने इनकम टैक्स, आरबीआई, मिनिस्ट्री ऑफ फाइनेंस, एफआईक्यू सहित कई विभागों के फर्जी दस्तावेज बनाए तथा आशीष सोनी को भेजे। पुलिस ने जांच की तथा दोनों आरोपियों की तलाश में दिल्ली पहुंची थी। पुलिस ने आरोपियों को पकड़ा तथा उनके पास से मोबाइल, चार चैक, बैंक पासबुक तथा अन्य फर्जी दस्तावेज जब्त किए है।

इस टीम की रही सराहनीय भूमिका


कोतवाली पुलिस को दोनों ठगों को पकडऩे काफी मशक्कत करनी पड़ी है। इन आरोपियों को पकडऩे में कोतवाली टीआई उमेश गोल्हानी, एसआई नारायण बघेल, प्रधान आरक्षक युवराज रघुवंशी, रविंद्र ठाकुर, आरक्षक सागर मर्सकोले, सायबर प्रधान आरक्षक नितिन सिंह की मुख्य भूमिका रही है।

Hindi News / Chhindwara / मर्चेंट नेवी के पूर्व कर्मचारी के साथ दो करोड़ 61 लाख की ठगी, दिल्ली से पकड़ाए दो आरोपी

ट्रेंडिंग वीडियो