पटवारी ने मांगी 40 हजार रूपये रिश्वत
बुधवार को छिंदवाड़ा जिले की चांद तहसील में उस समय हड़कंप मच गया जब लोकायुक्त जबलपुर की टीम ने दबिश देकर पटवारी को 40 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ पकड़ा। चांद तहसील के ढीमरमेटा हल्का में पदस्थ पटवारी हीरालाल चौरे ने भूमि का बंटवारा तथा पावती बनाने के लिए निर्दोष पिता पूनाराम सरेयाम निवासी ढीमरमेटा चांद से यह रिश्वत की राशि ली थी। रिश्वतखोर पटवारी हीरालाल चौरे रिश्वत न देने के कारण बीते दो साल से किसान निर्दोष सरेयाम को तहसील के चक्कर लगवा रहा था। जमीन बंटवारा-पावती बनाने के एवज में मांगी रिश्वत
पटवारी हीरालाल चौरे के द्वारा रिश्वत मांगे जाने की शिकायत किसान निर्दोष चौरे ने जबलपुर लोकायुक्त कार्यालय में की थी। लोकायुक्त टीम ने किसान की शिकायत की जांच की और शिकायत सही पाए जाने पर रिश्वत के 40 हजार रूपये लेकर किसान को पटवारी हीरालाल चौरे के पास भेजा। रिश्वत देने क लिए पटवारी ने किसान को चांद तहसील बुलाया था और जैसे ही उसने वहां रिश्वत ली तो सादे कपड़ों में मौजूद लोकायुक्त की टीम ने उसे रंगेहाथों पकड़ लिया।