scriptअपने-अपने परिवार छोड़ लिव इन में रह रहे प्रेमी जोड़े ने तीन महीने बाद मानी ‘हार’… | mp news couple living together for 3 months committed suicide together | Patrika News
छिंदवाड़ा

अपने-अपने परिवार छोड़ लिव इन में रह रहे प्रेमी जोड़े ने तीन महीने बाद मानी ‘हार’…

mp news: अपने-अपने जीवन साथियों को छोड़कर करीब तीन महीने से लिव इन में रह रहा था शादीशुदा प्रेमी जोड़ा…।

छिंदवाड़ाMay 22, 2025 / 08:12 pm

Shailendra Sharma

CHHINDWARA
mp news: मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में लिव इन में रह रहे शादीशुदा प्रेमी जोड़े के खुदकुशी करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। प्रेमी-प्रेमिका के शव एक ही रस्सी से फांसी के फंदे पर झूलते मिले हैं। जैसे ही लोगों ने दोनों के शवों को फांसी के फंदे पर देखा तो तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रेमी जोड़े के शवों को फांसी के फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है।

3 महीने से लिव इन में रह रहे थे…

घटना जुन्नारदेव थाना इलाके के विशाला गांव की है जहां प्रेमी जोड़े के शव एक ही रस्सी से पेड़ पर फांसी पर लटके मिले हैं। शुरुआती जांच में पता चला है कि मृतकों के नाम हरि प्रसाद और लीला कुमरे हैं। दोनों करीब तीन महीने से लिव इन में रह रहे थे। पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट मिला है जिसमें दोनों ने यह कदम अपनी मर्जी से उठाने की बात कही है। उन्होंने लिखा कि ‘हम यह काम अपनी मर्जी से कर रहे हैं।’ फिलहाल पुलिस इस सुसाइड नोट के हैंडराइटिंग की भी जांच करवा रही है ताकि इसकी पुष्टि हो सके कि यह उन्हीं का लिखा हुआ है।
यह भी पढ़ें

सात जन्मों की कसमें भूल पड़ोसी के प्यार में पड़ी पत्नी और फिर दोनों ने…


पहले से थे दोनों शादीशुदा

पुलिस के मुताबिक हरि प्रसाद और लीला कुमरे दोनों ही पहले से शादीशुदा थे। शादी के बाद दोनों के ही रिश्ते ज्यादा दिनों तक नहीं चले और उन्होंने अपने अपने जीवन साथियों को छोड़ दिया था। दोनों करीब तीन महीने से लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे थे। पुलिस पड़ोसियों व दोनों के परिजनों से पूछताछ कर आत्महत्या के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है।

Hindi News / Chhindwara / अपने-अपने परिवार छोड़ लिव इन में रह रहे प्रेमी जोड़े ने तीन महीने बाद मानी ‘हार’…

ट्रेंडिंग वीडियो