पंजीयन अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि संपदा-1 में सेवा प्रदाताओं की कोई भी क्रेडिट लिमिट संपदा-2 में अंतरित नहीं होगा। यानी सेवा प्रदाता संपदा-1 में के्रडिट लिमिट को 31 मार्च तक उपयोग करना होगा। सेवा प्रदाता कोई भी दस्तावेज 31 मार्च के बाद पंजीयन के लिए तैयार न किए जाएं। न ही ऐसे किसी दस्तावेज के कोई शुल्क (स्टाम्प/पंजीयन अन्य शुल्क) संपदा- 1.0 प्रणाली के माध्यम से जमा किया जाए। इस तिथि के बाद यह प्रणाली निष्क्रिय हो जाएगी।
दस्तावेज नहीं हो सकेंगे हस्तांतरित
कोई दस्तावेज संपदा 1.0 में तैयार किया जाकर यदि निर्धारित तिथि 31 मार्च तक पंजीकृत नहीं कराए जाते हैं, तो ऐसे दस्तावेजों का पंजीयन संपदा 1.0 संस्करण के माध्यम से एक अप्रेल के बाद नहीं हो पाएगा। साथ ही ये दस्तावेज संपदा 2.0 में हस्तांतरित नहीं हो सकते। संपदा 1.0 से संबंधित पूर्व की सपोर्ट टिकट का निराकरण 31 मार्च के पूर्व कर लिया जाएगा।
नहीं दिया जाएगा विसंगति पूर्ण दस्तावेज
सेवा प्रदाताओं के लिए नवीन क्रेडिट लिमिट लेने की सुविधा 30 मार्च को बंद कर दी जाएगी। इसलिए यदि कोई दस्तावेज 31 मार्च को पंजीकृत किया जाना प्रस्तावित है, तो ऐसे दस्तावेजों का शुल्क पूर्व से जमा कर दिया जाए या ऑनलाइन सुविधा का उपयोग किया जाए। संपदा 1.0 से पंजीकृत होने वाले दस्तावेजों की हार्ड कॉपी प्रदाय करने के पूर्व वरिष्ठ उप पंजीयक / उप पंजीयक सुनिश्चित करेंगे कि दस्तावेज में फोटो, हस्ताक्षर, अंगुष्ठ चिह्न, नक्शा आदि सही ढंग से प्रिंट हो चुके हैं। कोई भी विसंगति पूर्ण दस्तावेज का प्रदाय नहीं किया जाएगा। अंतिम दिवसों में पंजीकृत दस्तावेजों का प्रिंट उसी दिन अनिवार्य रूप से पक्षकारों को उपलब्ध कराया जाएगा। अंतिम तिथियों में पंजीकृत होने वाले दस्तावेजों से संबंधित सपोर्ट टिकट प्राथमिकता से निपटान की व्यवस्था की गई है। सभी संबंधित पक्ष दस्तावेज में कोई भी विसंगति होने पर तत्काल टिकट बनाया जाएगा। ई-स्टाम्प रिफंड के लिए आवेदन 31 मार्च तक पूर्ण कर रिफंड रिक्वेस्ट नंबर के आधार पर नियमानुसार आवेदन कोष को प्रेषित किया जाएगा। वरिष्ठ उप पंजीयक एवं पंजीयक से संपदा 1.0 में प्रस्तुत दस्तावेजों के पंजीयन या विधिक रूप से उस पर कार्यवाही कर दिए संबंधी प्रतिवेदन प्राप्त कर सकेगा।
आ गए हैं आदेश
जिले में सम्पत्ति की खरीदी बिक्री में संपदा 2.0 लागू कर दिया गया है। अब संपदा 1.0 का उपयोग नहीं किया जाएगा। इसे एक अप्रेल से बंद करने के आदेश आ गए हैं।- उपेंद्र झा, जिला पंजीयक