scriptअवैध कॉलोनाइजर्स के खिलाफ आखिर क्यों थमा अभियान, कहीं ये वजह तो नहीं | The campaign to register FIR against illegal colonizers has stopped again. Why did the campaign against illegal colonizers stop? Is this the reason? The campaign to register FIR against illegal colonizers has stopped again. | Patrika News
छिंदवाड़ा

अवैध कॉलोनाइजर्स के खिलाफ आखिर क्यों थमा अभियान, कहीं ये वजह तो नहीं

निगम आयुक्त की ओर से अक्टूबर 24 में 30 अवैध कॉलोनाइजर्स की सूची कराई गई थी उपलब्ध

छिंदवाड़ाMar 08, 2025 / 11:15 am

prabha shankar

illegal colonizers

illegal colonizers

अवैध कॉलोनाइजर्स के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराने का प्रशासन और नगर निगम का अभियान फिर कहीं बे्रक हो गया है। नगर निगम आयुक्त ने जिन कॉलोनाइजर्स पर एफआइआर दर्ज कराने के आदेश निगम इंजीनियरों को दिए थे, उसे जानबूझकर भुला दिया गया है। नगर निगम आयुक्त की ओर से अक्टूबर 24 में 30 अवैध कॉलोनाइजर्स की सूची तहसीलदार छिंदवाड़ा को उपलब्ध कराई गई थी।
इस पत्राचार में निगम आयुक्त ने दावा किया था कि बिना सक्षम अनुमति के निर्मित की गई अनाधिकृत कॉलोनियों की नियमानुसार पुलिस थाने में एफआइआर कराई जा रही है। इस सूची में करीब दस नाम शेष रह गए हैं, जिनकी एफआइआर अब तक नहीं कराई गई है। निगम आयुक्त सीपी राय ने इन कॉलोनी और कॉलोनाइजर्स को अवैध घोषित दिया था और उनके नाम भी आ गए थे। फिर भी उनके नाम की एफआइआर इंजीनियर्स की ओर से अब तक दर्ज नहीं कराई गई है।

तो कलेक्टर ने एसपी को बुलाया

कलेक्टर ने 27 जनवरी को टीएल की बैठक में अवैध कॉलोनाइजर्स पर एफआईआर की जानकारी भी प्राप्त की और थानों की तरफ से अपेक्षित कार्यवाही नहीं पाए जाने पर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को पत्र भी लिखा गया। फिर यह मामला उठाया तो कलेक्टर ने टीएल की बैठक में उपस्थित एसपी अजय पाण्डे से बातचीत की। इसके बाद कुछ कॉलोनाइजर्स पर एफआइआर हो सकी। फिर भी बड़ी संख्या अवैध कॉलोनाइजर्स की है, जिन पर एफआइआर नहीं हो पा रही है।

तहसीलदार ने घोषित की थी अनाधिकृत कॉलोनी

तहसीलदार छिंदवाड़ा की ओर से 22 अक्टूबर 24 को जारी नगर निगम आयुक्त की ओर से जारी अवैध कॉलोनी की सूची में छह कॉलोनाइजर्स के नाम दीनू पिता महादेव आलोनकर सोनाखार, दुर्जन पिता किसनलाल सिवनी प्राणमोती, बबन सौदाबाई सिवनी प्राणमोती, सूरज पिता धनसिंह इमलिया बोहता और राजेन्द्र पिता माहूलाल सिवनी प्राणमोती के नाम अनाधिकृत कॉलोनी की सूची में दर्ज किए थे। फिर भी सूरज समेत अन्य के नाम की एफआइआर दर्ज नहीं की गई है। इसके अलावा सोना पति संजय जैन का नाम भी एफआइआर में नहीं आया। इससे निगम की कार्यवाही में संदेह उत्पन्न हो रहा है। आखिर क्यों इनके नाम छोड़े गए हैं।

इनका कहना है

शहर के अवैध कॉलोनाइजर्स के खिलाफ एफआइआर करने के आदेश दिए गए हैं। निगम कर्मचारियों की इसकी सूची दी गई है। इसके अलावा जल्द ही दूसरे कॉलोनाइजर्स के नाम का सर्वेक्षण जारी है, जिनके नाम भी जल्द घोषित किए जाएंगे।
-सीपी राय, आयुक्त नगर निगम

Hindi News / Chhindwara / अवैध कॉलोनाइजर्स के खिलाफ आखिर क्यों थमा अभियान, कहीं ये वजह तो नहीं

ट्रेंडिंग वीडियो