scriptरिटायर डीएसपी की आत्महत्या मामले में हरियाणा में पकड़ाए दो आरोपी | Patrika News
छिंदवाड़ा

रिटायर डीएसपी की आत्महत्या मामले में हरियाणा में पकड़ाए दो आरोपी

सेक्सटॉशन व साइबर ठगी का शिकार होने पर बुजुर्ग ने उठाया था कदम, देहात पुलिस को मिली सफलता

छिंदवाड़ाMar 08, 2025 / 05:18 pm

Jitendra Singh Rajput

dehat police

dehat police

छिंदवाड़ा. देहात थाना अंतर्गत प्रियदर्शनी कॉलोनी निवासी रिटायर्ड डीएसपी बावनराव (75) माहोरे ने सेक्सटॉशन से परेशान होकर 19 नवंबर 2024 को विषाक्त का सेवन कर आत्महत्या की थी। बुजुर्ग के साथ सेक्सटॉशन व साइबर फ्रॉड हुआ था जिससे परेशान होकर उन्होंने आत्महत्या करने का कदम उठाया था। इस मामले की जांच में जुटी देहात पुलिस को सफलता हाथ लगी है, पुलिस ने हरियाणा के पलवल से दो आरोपियों दो आरोपियों मोहम्मद युसुफ (26) पिता कासम खान निवासी पलवल हरियाणा, मन्नान (26) पिता मोहम्मद हाकम निवासी ग्राम उटावर जिला पलवल हरियाणा को पकड़ा है। जिन्होंने रिटायर डीएसपी को फर्जी अश्लील गतिविधियों में शामिल होने के कारण यू टयूब पर वीडियो अपलोड करने की धमकी देकर अत्यधिक प्रताडि़त किया, पैसे मांगे और लगातार पैसों की मांग कर प्रताडि़त कर रहे थे, जिससे परेशान होकर बुजुर्ग ने यह कदम उठाया है। पुलिस अधीक्षक अजय पाण्डेय ने पुलिस कंट्रोल रूम में प्रेसवार्ता कर इस मामले के संबंध में जानकारी दी है।

राजस्थान, बिहार, हरियाणा व असम से जुड़े थे तार

इस सनसनी खेज प्रकरण का खुलासा करना देहात पुलिस के लिए चुनौती बना हुआ था, मामले की जांच जब शुरु की गई तो पुलिस ने पाया कि रिटायर डीएसपी को जिस नंबर से फोन आया था वह असम राज्य से खरीदी गई थी, जिस समय कॉल किया गया वह लोकेशन राजस्थान की थी, रिटायर डीएसपी ने जो 95500 रुपए किसी बैंक खाते में जमा किए थे वहां बैक खाता बिहार का था। आरोपियों ने एटीएम की मदद से पैसे हरियाणा में निकाले थे। पुलिस ने जब हरियाणा के एटीएम के सीसीटीवी खंगाले तो इस गिरोह को पकडऩे में सफलता मिली है।

किराए से बैंक खाता व खरीदते थे सिम

इस साइबर ठगी के दोनों आरोपी अपने कार्य में मास्टर थे, मन्नार जो कि पेशे से मैकनिकल इंजीनियर था उसने फोन पर रिटायर डीएसपी को धमकाया था तथा दूसरा आरोपी मोहम्मद युसुफ जो कि हरियाणा के एटीएम में सुरक्षागार्ड वह एटीएम से पैसे निकालने का कार्य करता था। एक अन्य आरोपी मोहम्मद सद्दाम अभी फरार है जो कि सिम व बैंक खातों की उपलब्धता करता था।

इस टीम की रही मुख्य भूमिक

साइबर ठग गिरोह को पकडऩे में देहात टीआई गोविंद सिंह राजपूत, एसआई वर्षा सिंह, एएसआई रूपेश यादव, सायबर सेल आरक्षक रवि ठाकुर, अंकित शर्मा, ओमनरेश बघेल, उमेश उइके, गजानंद मर्रापे, महेश रघुवंशी की मुख्य भूमिका रही है। टीम ने लगातार कई राज्यों में आरोपियों को पकडऩे पहुंची लेकिन पुलिस को हरियाणा में सफलता मिली थी।

Hindi News / Chhindwara / रिटायर डीएसपी की आत्महत्या मामले में हरियाणा में पकड़ाए दो आरोपी

ट्रेंडिंग वीडियो