scriptट्रांसपोर्ट नगर…कांक्रीट सडक़ और बाउंड्रीवाल के प्लान से बढ़ा बजट | Patrika News
छिंदवाड़ा

ट्रांसपोर्ट नगर…कांक्रीट सडक़ और बाउंड्रीवाल के प्लान से बढ़ा बजट

-नगर निगम के प्लान में 4 करोड़ रुपए का इजाफा, अब 25 करोड़ में बनाएंगे पूरा नगर

छिंदवाड़ाMar 27, 2025 / 11:52 am

manohar soni

transport business

शाहपुरा में हाईवे पर सड़क किनोर ट्रक की मरम्मत करते मिस्त्री।

.ग्राम सारसवाड़ा में प्रस्तावित ट्रांसपोर्ट नगर का भूमिपूजन कर दिया गया है। अब इसके निर्माण की प्रक्रिया में कुछ बदलाव किया गया है। इसके तहत ट्रकों के आवागमन को देखते हुए डामर रोड की जगह कांक्रीट रोड बनाई जाएगी तो वहीं बाउंड्रीवाल का निर्माण भी होगा। इसके साथ ही सडक़ का समतलीकरण भी किया जाएगा। इससे इस प्लान की लागत 21 करोड़ रुपए के स्थान पर 25 करोड़ रुपए हो गई है।
एक दिन पहले एमआइसी में ट्रांसपोर्ट नगर की लागत वृद्धि का प्रस्ताव लाया गया था। जिसमें इस प्लान में अतिरिक्त 4 करोड़ रुपए जोड़े गए है। इस बारे में नगर निगम के अधिकारियों से चर्चा हुई तो नए तथ्य सामने आए। उनके मुताबिक पहले ट्रांसपोर्ट नगर में डामर की सडक़ का प्लान था। जिससे भविष्य में बारिश के दौरान सडक़ों को नुकसान पहुंचने की आशंका थी। इससे ट्रकों का आवागमन प्रभावित हो सकता था। भविष्य में ट्रांसपोर्ट नगर की उपयोगिता बनाए रखने यहां कांक्रीट रोड का प्रावधान किया गया है। इससे सडक़ अधिक समय तक सुरक्षित रहेगी।

दो साल पहले 400 रुपए वर्गफुट थी जमीन

देखा जाए तो एमआइसी ने ट्रांसपोर्ट नगर का प्लॉट का मूल्य 838 रुपए तय किया है। इससे वर्ष 2023 में 20 अप्रैल को मेयर इन कांउसिंल की बैठक हुई थी। उसमें प्रस्तावित मानचित्र के आधार पर अधोसंरचना विकास व्यय एवं कलेक्टर गाइड लाइन अनुसार भूखण्ड का मूल्य 400 रुपए प्रति वर्गफुट की दर से निर्धारित किया गया था। नगर तथा ग्राम निवेश जिला कार्यालय छिन्दवाडा से अनुमोदित अभिन्यास के अनुसार ट्रांसपोर्ट नगर में अधोसंरचना कार्यों की मात्रा एवं लागत में वृद्धि होने से परियोजना की लागत 25 करोड़ रुपए आ रही है। इस वजह से प्लॉट के रेट भी बढ़ा दिए गए हैं।


पीडब्ल्यूडी मंत्री से 19 करोड़ स्वीकृत होने का दावा

बीते दिनों सांसद बंटी साहू और महापौर विक्रम अहके ने इस ट्रांसपोर्ट नगर का भूमिपूजन किया था। उस समय ये दावा किया था कि इस कार्य के लिए पीडब्ल्यूडी मंत्री राकेश सिंह ने 19 करोड़ रुपए स्वीकृत कर दिए हैं। ये राशि मिली भी तो फिर भी 6 करोड़ रुपए कम पड़ेंगे। इसके लिए निगम को अपने संसाधन लगाने पड़ेंगे या फिर राज्य शासन से राशि मांगनी पड़ेगी।

ट्रांसपोर्ट नगर में खर्च होगी ये राशि

प्रस्तावित कार्य राशि
सीसी रोड 10.40 करोड़
आरसीसी ड्रेन 2.73 करोड़
पेयजल आपूर्ति 1.37 करोड़
डीआई पाइप लाइन 75.39 लाख
टायलेट कॉम्प्लेक्स 4.38 लाख
दीनदयाल रसोई 34.01 लाख
चेकपोस्ट 1.50 लाख
पुलिस चौकी 8.43 लाख
जमीन समतलीकरण 2.70 करोड़
इलेक्ट्रिक वर्क 5.78 करोड़
कुल 24.99 करोड़ रुपए

इनका कहना है…

ट्रांसपोर्ट नगर में डामर सडक़ के स्थान पर सीमेंट आधारित सडक़, बाउंड्रीवाल और जमीन समतलीकरण कार्य जोडऩे की वजह से इसकी लागत 21 करोड़ रुपए की जगह 25 करोड़ रुपए हो गई है। इस राशि से ट्रांसपोर्ट नगर का बेहतर विकास हो सकेगा।
-ईश्वर सिंह चंदेली, कार्यपालन यंत्री नगर निगम।
…..

Hindi News / Chhindwara / ट्रांसपोर्ट नगर…कांक्रीट सडक़ और बाउंड्रीवाल के प्लान से बढ़ा बजट

ट्रेंडिंग वीडियो