scriptLemon Price Hike: राजस्थान में गर्मी की दस्तक के साथ ही तेवर दिखा रहा नींबू, निचौड़ रहा लोगों की जेब, जानें लेटेस्ट भाव | lemon price Rs 200 per kg in Rajasthan | Patrika News
चित्तौड़गढ़

Lemon Price Hike: राजस्थान में गर्मी की दस्तक के साथ ही तेवर दिखा रहा नींबू, निचौड़ रहा लोगों की जेब, जानें लेटेस्ट भाव

Lemon prices: राजस्थान में नींबू के आसमान छूते भाव आमजन की जेबें निचौड़ रहे हैं। गर्मी की दस्तक के साथ ही नींबू के भाव बढ़ गए है।

चित्तौड़गढ़Mar 27, 2025 / 02:47 pm

Anil Prajapat

Lemon Price Hike
चित्तौड़गढ़। राजस्थान में नींबू के आसमान छूते भाव आमजन की जेबें निचौड़ रहे हैं। गर्मी की दस्तक के साथ ही नींबू के भाव बढ़कर खुदरा बाजार में 180 से 200 रुपए प्रतिकिलो तक पहुंच गए हैं। पिछले एक पखवाड़े में नींबू के दाम तीन गुना बढ़ गए हैं।
हालत यह है कि चित्तौड़गढ़ जिले सहित प्रदेशभर में नींबू के भाव अनार, अंगूर और नारंगी से भी ज्यादा हो गए हैं। चित्तौड़गढ़ शहर के खुदरा बाजार में इन दिनों 180 से 200 रुपए किलो की दर से नींबू बिक रहा है। गर्मी और रमजान के कारण नींबू की मांग बढ़ गई है और वर्तमान में अन्य शहरों से चित्तौडग़ढ़ में नींबू लाए जा रहे हैं।

अनार व अंगूर से भी महंगा बिक रहा नींबू

फल विक्रेता किशनलाल ने बताया कि इन दिनों सेब, अंगूर व अनार से भी महंगा नींबू बिक रहा है। इन दिनों अंगूर 70 रुपए किलो, अनार 140 व नारंगी 80 रुपए प्रति किलो बिक रही हैं। जबकि नींबू के खुदरा भाव 200 रुपए किलो तक हो गए हैं। नींबू के दाम बढऩे से अब घरों के अलावा यह होटल व ढाबों से भी गायब हो गया है। घर, होटल व ढाबों पर भी सलाद से नींबू गायब हो गया है। होटल व ढ़ाबा संचालक भी सलाद में नींबू का इस्तेमाल कम ही कर रहे हैं। गन्ने के रस, शिंकजी व सब्जियों में भी नींबू का उपयोग कम मात्रा में किया जा रहा है।
Lemon Price Hike

जिले में यहां होती है नींबू की बागवानी

जिले में कोई भी इलाका ऐसा नहीं है, जहां नींबू की खेती नहीं हो रही है। हर किसान ने खेतों पर आठ-उस पौधे तो लगा ही रखे हैं। साथ ही नींबू के बगीचे भी कई किसानों ने लगा रहे हैं। मोटी समस्या यह है कि इस दिनों नींबू के फल कम आ रहे है। मांग के मुकाबले आपूर्ति गड़बड़ाने के कारण नींबू के भाव आसमान छू रहे हैं। गर्मी के दिनों में नींबू की जितनी खपत होती है। उतनी तादाद में उपलब्धता नहीं हो पाती है।
यह भी पढ़ें

नींबू के भावों ने छुआ आसमान तो बढ़ी चोरी की वारदातें, उड़ गई व्यापारियों की नींद

विक्रेताओं की जेब पर बढ़ा बोझ

गर्मी के मौसम में लोग गर्मी से बचने और शरीर में पानी की मात्रा बनाए रखने के लिए नींबू, शरबत, शिकंजी, नींबू सोडा जैसे पेय का उपयोग करते हैं। ऐसे में शरबत और शिकंजी विक्रेताओं की जेब पर बोझ बढ़ गया है। अचानक गर्मी बढऩे के साथ नींबू की मांग बढ़ गई और दूसरी और बाजार में नींबू का स्टॉक घट जाने से दाम में बढ़ोतरी हुई है।

Hindi News / Chittorgarh / Lemon Price Hike: राजस्थान में गर्मी की दस्तक के साथ ही तेवर दिखा रहा नींबू, निचौड़ रहा लोगों की जेब, जानें लेटेस्ट भाव

ट्रेंडिंग वीडियो