scriptOperation Sankalp: सुरक्षा बलों ने 31 नक्सलियों को किया ढेर, शव लेने के लिए परिजनों की लगी भीड़ | 31 naxalites Killed in 3-week anti-Maoist op in karregutta hills of chhattisgarh telangana border families line up to collect the bodies | Patrika News
क्रिकेट

Operation Sankalp: सुरक्षा बलों ने 31 नक्सलियों को किया ढेर, शव लेने के लिए परिजनों की लगी भीड़

इस अभियान में 25,000 से अधिक सुरक्षा बलों की तैनाती की गई थी। उन्हें भारतीय वायुसेना के हेलीकॉप्टरों और ड्रोन का भी सहयोग प्राप्त था।

भारतMay 14, 2025 / 08:04 am

Siddharth Rai

छत्तीसगढ़ और तेलंगाना सीमा पर सुरक्षा बलों ने 31 नक्सलियों को मार गिराया।

31 naxalites Killed in 3-week anti-Maoist op: छत्तीसगढ़ और तेलंगाना की सीमा पर कर्रेगुट्टा पहाड़ियों में करीब तीन हफ्तों तक चले माओवादी विरोधी अभियान में सुरक्षा बलों ने 31 नक्सलियों को मार गिराया है। इन 31 शवों में से 20 की पहचान हो चुकी है और 11 के शव उनके परिवार वालों को सौंप दिए गए हैं।

संबंधित खबरें

ऑपरेशन की शुरुआत कैसे हुई

गृह मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यह ऑपरेशन 21 अप्रैल को शुरू हुआ, जब एजेंसियों को यह खबर मिली कि शीर्ष माओवादी नेता हिडमा माडवी और अन्य कमांडर इस इलाके में देखे गए हैं।

25,000 जवान और वायुसेना की मदद

इस अभियान में 25,000 से ज्यादा सुरक्षा बलों को तैनात किया गया था। इन्हें भारतीय वायुसेना के हेलीकॉप्टरों और ड्रोन की भी मदद मिली। एक सूत्र ने बताया कि केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF), छत्तीसगढ़ और तेलंगाना पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक हुई, जिसमें पूरे ऑपरेशन की रणनीति तैयार की गई। गृह मंत्रालय भी लगातार संपर्क में था और 15 दिन का समय इस अभियान के लिए तय किया गया था।

सुरक्षा बलों को भी नुकसान

इस अभियान के दौरान तेलंगाना में एक आईईडी धमाके में ग्रेहाउंड्स बल के तीन जवान शहीद हो गए। दो जवान बुरी तरह घायल हुए और छह अन्य को भी चोटें आईं। अधिकारियों ने बताया कि हिडमा और कुछ बड़े माओवादी नेता इस दौरान भाग निकले। ऑपरेशन आगे चलाने की योजना थी, लेकिन इलाका माओवादियों का मजबूत गढ़ है और मौजूदा गर्म मौसम में लंबे समय तक रहना खतरे से खाली नहीं था, इसलिए फिलहाल अभियान रोक दिया गया।

महिलाएं और एक किशोर भी मारे गए

छत्तीसगढ़ पुलिस ने बताया कि मारे गए 20 माओवादियों की पहचान हो गई है, जिनमें से कई महिलाएं और एक 16 साल का किशोर भी शामिल है। पुलिस ने सभी शवों की फोटो खींचकर एक क्रमांक (नंबर) दिया ताकि पहचान में आसानी हो। सोमवार को 6-7 शव उनके परिजनों को सौंपे गए।

Hindi News / Sports / Cricket News / Operation Sankalp: सुरक्षा बलों ने 31 नक्सलियों को किया ढेर, शव लेने के लिए परिजनों की लगी भीड़

ट्रेंडिंग वीडियो