क्रिकेट साउथ अफ्रीका बोला- समझौता 25 मई को फाइनल कराने पर था
क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, आईपीएल 2025 में दक्षिण अफ्रीका के 20 खिलाड़ी खेल रहे हैं। इन 20 खिलाड़ियों में से 8 खिलाडि़यों को क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए टीम में शामिल किया गया है। बोर्ड ने कहा कि आईपीएल और बीसीसीआई से शुरुआती समझौता आईपीएल का फाइनल 25 मई कराने पर था। हमारे खिलाड़ी 26 को स्वदेश लौटेंगे, ताकि 30 मई को रवाना होने से पहले तैयारी के लिए उन्हें पर्याप्त समय मिल सके। ऐसे में हमारे नजरिए से कुछ नहीं बदला है।
इन 7 टीमों की बढ़ सकती है टेंशन
साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी अगर वापस लौटते हैं तो मुंबई इंडियंस, आरसीबी, पंजाब किंग्स, एलएसजी, दिल्ली कैपिटल्स, गुजरात टाइटंस और एसआरएच को बड़ा झटका लग सकता है। मुंबई इंडियंस से रयान रिकल्टन और कॉर्बिन बॉश, गुजरात टाइटंस से कागिसो रबाडा, आरसीबी से लुंगी एनगिडी, लखनऊ से एडेन मार्करम, पंजाब से मार्को यानसेन, एसआरएच से वियान मुल्डर और दिल्ली कैपिटल्स से ट्रिस्टन स्टब्स वापस लौट सकते हैं। ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच होगी खिताबी भिड़ंत
बता दें कि साउथ अफ्रीका की टीम को पहली बार आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल में पहुंची है। 11 जून को साउथ अफ्रीका की खिताबी भिड़ंत डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया से होगी। ऐसे अफ्रीका की टीम पहला डब्ल्यूटीसी खिताब जीतने के लिए पूरा जोर लगाना चाहेगी।