scriptIPL 2025: RCB और MI समेत इन टीमों की बढ़ी मुश्किलें, बटलर-विल जैक्स सहित ये खिलाड़ी इंग्लैंड की टीम में हुए शामिल | england squad for odi t20i-series-vs-west-indies-five-ipl-bound-players-included jos buttler jofra archer will jacks | Patrika News
क्रिकेट

IPL 2025: RCB और MI समेत इन टीमों की बढ़ी मुश्किलें, बटलर-विल जैक्स सहित ये खिलाड़ी इंग्लैंड की टीम में हुए शामिल

IPL Clash With ENG vs WI Series 2025: इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने नवंबर की आईपीएल की बड़ी नीलामी से पहले यह वादा किया था कि जिन इंग्लिश खिलाड़ियों के पास सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट है, वे 2025 में आईपीएल के लिए पूरी तरह उपलब्ध रहेंगे।

भारतMay 13, 2025 / 09:12 pm

Vivek Kumar Singh

Eng vs WI ODI Series 2025
England Squad for ODI Series 2025: जॉस बटलर, जेकब बेथेल और विल जैक्स के आईपीएल 2025 के प्लेऑफ मैचों में खेलने पर संशय लग चुका है क्योंकि उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए इंग्लैंड की टीम में चुना गया है। इंग्लैंड के खिलाड़ी आईपीएल स्थगित होने के बाद स्वदेश वापस लौट गए थे, लेकिन उनके शनिवार को टूर्नामेंट के फिर से शुरू होने से पहले लौटने की उम्मीद है। लेकिन नई तारीखों की वजह से बटलर (गुजरात टाइटंस), जैकब बेथेल (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु) और विल जैक्स (मुंबई इंडियंस) आईपीएल फ्रेंचाइजी और देश के बीच टकराव का सामना कर रहे हैं।

29 मई से वेस्टइंडीज के साथ वनडे सीरीज

इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने नवंबर की आईपीएल की बड़ी नीलामी से पहले यह वादा किया था कि जिन इंग्लिश खिलाड़ियों के पास केंद्रीय अनुबंध है, वे 2025 में आईपीएल के लिए पूरी तरह उपलब्ध रहेंगे। इसकी वजह से बेथेल को 22 मई से जिम्बाब्वे के खिलाफ टेस्ट टीम में शामिल नहीं किया गया। लेकिन यह वादा आईपीएल की मूल तारीखों तक ही सीमित था। इंग्लैंड ने मंगलवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम का ऐलान किया, जो 29 मई से शुरू होगी।
आईपीएल के नए शेड्यूल के अनुसार ग्रुप चरण का आखिरी मैच 27 मई को होगा, जबकि प्लेऑफ 29 मई से शुरू होकर 3 जून तक चलेंगे। जीटी, आरसीबी और एमआई सभी प्लेऑफ में पहुंचने की स्थिति में हैं। जोफ्रा आर्चर (राजस्थान रॉयल्स) और जेमी ओवर्टन (चेन्नई सुपर किंग्स) को भी एकदिवसीय टीम में शामिल किया गया है, हालांकि उनकी टीमें प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी हैं। आरसीबी के दो अन्य इंग्लिश खिलाड़ियों लियम लिविंगस्टन और फिल सॉल्ट को एकदिवसीय टीम से बाहर कर दिया गया है। हालांकि सॉल्ट को 6 जून से शुरू होने वाली टी20आई सीरीज के लिए टीम में जगह मिली है।

वनडे सीरीज के लिए इंग्लैंड की टीम

हैरी ब्रूक (कप्तान), बेन डकेट, टॉम हार्टले, विल जैक्स, टॉम बैंटन, जैकब बेथेल, जोस बटलर, ब्रायडन कार्स, साकिब महमूद, मैथ्यू पॉट्स, जेमी ओवरटन, आदिल राशिद, जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, जो रूट और जेमी स्मिथ।

Hindi News / Sports / Cricket News / IPL 2025: RCB और MI समेत इन टीमों की बढ़ी मुश्किलें, बटलर-विल जैक्स सहित ये खिलाड़ी इंग्लैंड की टीम में हुए शामिल

ट्रेंडिंग वीडियो