script‘विराट कोहली और रोहित शर्मा नहीं खेलेंगे 2027 वनडे वर्ल्ड कप’, इस दिग्गज के बयान से चौंका क्रकेट जगह | ‘I don’t think Virat Kohli and Rohit Sharma will play 2027 ODI World Cup’: Sunil Gavaskar | Patrika News
क्रिकेट

‘विराट कोहली और रोहित शर्मा नहीं खेलेंगे 2027 वनडे वर्ल्ड कप’, इस दिग्गज के बयान से चौंका क्रकेट जगह

रोहित शर्मा और विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद सुनील गावस्कर का मानना है कि ये दोनों 2027 में होने वाले अगले वनडे विश्व कप का हिस्सा नहीं बन पाएंगे।

भारतMay 14, 2025 / 08:19 am

Siddharth Rai

Rohit Sharma Virat Kohli

सुनील गावस्कर का मानना है कि रोहित शर्मा और विराट कोहली 2027 में होने वाले अगले वनडे विश्व कप का हिस्सा नहीं बन पाएंगे।

Sunil Gavaskar on Virat Kohli and Rohit Sharma, World Cup 2027: भारतीय क्रिकेट को एक हफ्ते के भीतर दो बड़े झटके लगे हैं। देश के दो महान बल्लेबाज़ विराट कोहली और रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है। जहां रोहित ने पिछले सप्ताह अपने फैसले की घोषणा की, वहीं कोहली ने सोमवार को सबको चौंकाते हुए टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया।

गावस्कर ने क्या कहा

हालांकि दोनों खिलाड़ियों ने स्पष्ट किया है कि वे वनडे क्रिकेट में खेलना जारी रखेंगे, लेकिन बावजूद इसके भारत के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज़ सुनील गावस्कर का मानना है कि ये दोनों 2027 वर्ल्ड कप में टीम का हिस्सा नहीं होंगे। गावस्कर ने एक टीवी इंटरव्यू में कहा, “उन्होंने वनडे में शानदार प्रदर्शन किया है, लेकिन चयन समिति अब 2027 की ओर देख रही होगी। क्या वे तब तक टीम में बने रह सकते हैं? क्या वे उसी स्तर का योगदान दे पाएंगे? यह तय करना सेलेक्टर्स के हाथ में है।”
उन्होंने आगे कहा, “मेरे हिसाब से वे 2027 वर्ल्ड कप नहीं खेलेंगे। लेकिन क्रिकेट अनिश्चितताओं का खेल है। अगर अगले दो सालों में ये लगातार रन बनाते रहें, शतक पर शतक लगाएं तब इन्हें टीम से बाहर करना किसी के बस की बात नहीं होगी, यहां तक कि भगवान के भी नहीं।”

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में निभाई थी बड़ी भूमिका

गौरतलब है कि कोहली और रोहित ने 2025 चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कोहली ने सबसे ज्यादा रन बनाए थे, जबकि न्यूज़ीलैंड के खिलाफ रोहित शर्मा की 76 रनों की तेज़तर्रार पारी खेली थी। गावस्कर मानते हैं कि 50 ओवर के फॉर्मेट में रोहित और कोहली का भविष्य इस बात पर निर्भर करेगा कि टीम मैनेजमेंट और चयन समिति उन्हें किस नजर से देखती है।

Hindi News / Sports / Cricket News / ‘विराट कोहली और रोहित शर्मा नहीं खेलेंगे 2027 वनडे वर्ल्ड कप’, इस दिग्गज के बयान से चौंका क्रकेट जगह

ट्रेंडिंग वीडियो