scriptIND vs PAK Champions Trophy 2025: भारत-पाकिस्तान दुबई में भिड़ने के लिए तैयार, जानें कितना महत्वपूर्ण होगा टॉस | ind vs pak champions trophy 2025 dubai international stadium toss importance in india vs pakistan | Patrika News
क्रिकेट

IND vs PAK Champions Trophy 2025: भारत-पाकिस्तान दुबई में भिड़ने के लिए तैयार, जानें कितना महत्वपूर्ण होगा टॉस

India vs Pakistan Cricket Match Update: भारत और पाकिस्तान की टीमें एक बार भी आईसीसी इवेंट में आमने सामने होने के लिए तैयार है। यह मुकाबला दुबई इंटरनेशन स्टेडियम में खेला जाएगा।

भारतFeb 22, 2025 / 06:29 pm

Vivek Kumar Singh

IND vs PAK
IND vs PAK ODI Cricket Match, Champions Trophy 2025: भारतीय क्रिकेट टीम 23 फरवरी को पाकिस्तान के खिलाफ दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में मुकाबला खेलने जा रही है। यह चैंपियंस ट्रॉफी में दोनों टीमों का दूसरा मैच होगा। भारत ने पहला मैच बांग्लादेश के खिलाफ 6 विकेट से जीता है, तो वहीं मेजबान पाकिस्तान को न्यूजीलैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। भारत-पाक बहुप्रतीक्षित मुकाबले में टॉस की भूमिका पर एक नजर डालते हैं।
दोनों टीमों के बीच अब तक 135 वनडे मैच हुए हैं, जहां पाकिस्तान ने 73 और भारत ने 57 मैच जीते हैं। इन मैचों में भारतीय टीम ने 70 मैचों में टॉस जीता है, तो वहीं पाकिस्तान ने 65 मुकाबलों में टॉस जीता है। यानी अधिकतर मौकों पर सिक्का भारत के पक्ष में गिरा है। भारतीय टीम ने टॉस जीतकर 33 मौकों पर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और 37 बार पहले गेंदबाजी को चुना है। वहीं पाकिस्तान ने 36 बार पहले बल्लेबाजी चुनी है और 29 बार गेंदबाजी चुनी है।

टॉस कितना रहेगा महत्वपूर्ण

दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में अब तक कुल मिलाकर 59 मैच हुए हैं, जहां टॉस जीतकर 30 बार पहले बल्लेबाजी चुनी गई है। जबकि 29 बार पहले गेंदबाजी चुनी गई है। यह आंकड़ा इस मैदान पर टॉस की भूमिका को काफी हद तक संतुलित करता है। लेकिन जब इस मैदान पर मिली जीत पर नजर डालते हैं, तो यहां पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को अब तक 22 मैचों में जीत मिली है। जबकि दूसरी बार बल्लेबाजी करने वाली टीम को 35 बार जीत मिली है। पिछली बार हुए मुकाबले में भी यहां दूसरी बार बल्लेबाजी करने वाली टीम को ही जीत मिली थी। भारतीय टीम ने तब बांग्लादेश के खिलाफ टॉस हारा था और उन्हें पहले गेंदबाजी का न्यौता मिला था। दूसरी बार बल्लेबाजी करने वाली टीम इंडिया ने 6 विकेट से जीत दर्ज की थी।

दुबई में पाकिस्तान का अनुभव ज्यादा

इस स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान की टीमों के बीच अब तक दो वनडे मुकाबले हुए हैं, जिसमें भारत ने दोनों मैच जीते हैं। हालांकि पाकिस्तान की टीम को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में 22 मैच खेलने का अनुभव है। इतने मैच किसी भी टीम ने इस मैदान पर नहीं खेले हैं। पाकिस्तान को ही यहां पर सबसे ज्यादा 8 बार जीत मिली है। मैन इन ग्रीन ने इस मैदान पर 13 बार टॉस जीता है। भारतीय टीम ने इस मैदान पर अब तक 7 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने दो बार टॉस जीता है और 6 मैचों में जीत दर्ज की है। भारत का यहां पर औसत टीम स्कोर 224 रन है। जबकि पाकिस्तान का औसत स्कोर इस मैदान पर 232 रन रहा है। इस मैदान पर पहली पारी का औसत स्कोर 219 रन रहता है और दूसरी पारी का औसत स्कोर सिर्फ 193 रन है।
बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी पाकिस्तान की मेजबानी में हो रही है, लेकिन टीम इंडिया के सभी मैच दुबई में खेले जा रहे हैं। ऐसे में रोहित शर्मा एंड कंपनी जहां दुबई में आईसीसी क्रिकेट अकादमी में प्रैक्टिस कर रही है, तो वहीं पाकिस्तान को अपने देश से यात्रा करके यह मैच खेलने के लिए आना होगा।

Hindi News / Sports / Cricket News / IND vs PAK Champions Trophy 2025: भारत-पाकिस्तान दुबई में भिड़ने के लिए तैयार, जानें कितना महत्वपूर्ण होगा टॉस

ट्रेंडिंग वीडियो