scriptENG vs AUS: बेन डकेट की धुआंधार बैटिंग, चैंपियंस ट्रॉफी का 21 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा | ENG vs AUS ben duckett registers highest score in champions trophy history | Patrika News
क्रिकेट

ENG vs AUS: बेन डकेट की धुआंधार बैटिंग, चैंपियंस ट्रॉफी का 21 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा

ENG vs AUS: लाहौर में बेन डकेट ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलते हुए आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास का सर्वोच्च निजी स्कोर बनाने का कीर्तिमान अपने नाम किया है।

भारतFeb 22, 2025 / 06:49 pm

satyabrat tripathi

ENG vs AUS: आइसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का चौथा मुकाबला इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जा रहा है। इस मुकाबले में बाएं हाथ के 30 वर्षीय बल्लेबाज बेन डकेट ने इंग्लैंड की तरफ से खेलते हुए एक और उपलब्धि हासिल कर ली है।

संबंधित खबरें

दरअसल, उन्होंने लाहौर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलते हुए आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास का सर्वोच्च निजी स्कोर बनाने का कीर्तिमान अपने नाम किया है। उन्होंने पारी के 42.4 ओवर में नाथन एलिस की गेंद पर एक रन लेकर यह रिकॉर्ड अपने नाम किया। बेन डकेट 143 गेंदों का सामना करते हुए 17 चौके और 3 छक्के संग 165 रन बनाकर आउट हुए।
यह भी पढ़ें

ZIM vs IRE Weather Update: बारिश की वजह से अब तक नहीं हुआ टॉस, जिम्बाब्वे-आयरलैंड के मुकाबले में देरी

नाथन एस्टल का रिकॉर्ड टूटा

इससे पहले चैंपियंस ट्रॉफी में सर्वोच्च निजी स्कोर का रिकॉर्ड कीवी बल्लेबाज नाथन एस्टल के नाम था, जिन्होंने सितंबर 2004 में यह रिकॉर्ड यूएसए के खिलाफ बनाया था। कीवी बल्लेबाज ने उस मैच में 151 गेंद का सामना करते हुए 13 चौके और 6 छक्के संग 145 रन बनाकर नाबाद रहे थे। उनकी इस आकर्षक पारी के चलते न्यूजीलैंड ने यूएसए पर 210 रन की बड़ी जीत हासिल की थी।

इंग्लैंड ने 8 विकेट पर बनाए 351 रन

आइसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के चौथे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड से टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। इंग्लैंड ने खराब शुरुआत से उबरते हुए बेन डकेट के शानदार शतक और जो रूट के अर्द्धशतक से 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 351 रन बनाए। जो रूट ने 78 गेंद में 4 चौके संग 68 रन बनाकर आउट हुए। इंग्लैंड के लिए बेन ड्वारशुइस ने सर्वाधिक 3 विकेट चटकाए, जबकि एडम जम्पा और मार्नस लाबुशेन ने 2-2 विकेट झटके।

Hindi News / Sports / Cricket News / ENG vs AUS: बेन डकेट की धुआंधार बैटिंग, चैंपियंस ट्रॉफी का 21 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा

ट्रेंडिंग वीडियो