भारत और पाकिस्तान के बीच अब तक इतिहास में 135 वनडे मैच हुए हैं, जहां पाकिस्तान ने 73 और भारत ने 57 मैच जीते हैं। इस स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान की टीमों के बीच अब तक दो मुकाबले हुए हैं, जिसमें भारत ने दोनों मैच जीते हैं। हालांकि पाकिस्तान की टीम को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में 22 मैच खेलने का अनुभव है। इतने मैच किसी भी टीम ने इस मैदान पर नहीं खेले हैं। पाकिस्तान को ही यहां पर सबसे ज्यादा 8 बार जीत मिली है। मैन इन ग्रीन ने इस मैदान पर 13 बार टॉस जीता है।
7 में से यहां 6 में जीता है भारत
भारतीय टीम ने इस मैदान पर अब तक 7 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने दो बार टॉस जीता है और 6 मैचों में जीत दर्ज की है। भारतीय टीम का यहां औसत स्कोर 224 रन है। जबकि पाकिस्तान का औसत स्कोर इस मैदान पर 232 रन रहा है। इस मैदान पर पहली पारी का औसत स्कोर 219 रन रहता है और दूसरी पारी का औसत स्कोर सिर्फ 193 रन है। हालांकि जब भारत और पाकिस्तान की टीमें मैदान पर उतरेंगी तो कम से कम पहली पारी में 300 रन के आंकड़े की उम्मीद की जा सकती है। बता दें कि भारतीय टीम इस मुकाबले को जीतकर अंक तालिका में पहले स्थान पर तो आ ही सकती है, साथ ही पाकिस्तान को टूर्नामेंट से बाहर कर सकती है। इस मैच के नतीजे से पूरे टूर्नामेंट का रोमांच भी तय हुआ, क्योंकि अगर पाकिस्तान टूर्नामेंट से बाहर हुआ तो कहीं न कहीं फैंस के बीच रोमांच कम हो जाएगा। एक ग्रुप से सिर्फ 2 ही टीमें सेमीफाइनल में जाएंगी। इस ग्रुप में अब तक न्यूजीलैंड और भारत ने एक एक मैच जीते हैं तो बांग्लादेश और पाकिस्तान को अपने अपने पहले मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा था।