लेकिन भारत अगर यह मैच हार जाता है तो उसे नुकसान नहीं बल्कि फायदा ही होगा। क्योंकि इस मैच को जीतने वाली टीम ग्रुप बी में दूसरे नंबर पर रहने वाली टीम से सेमीफाइनल में भिड़ेगी। ग्रुप बी में दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया है। भारत ने ऑस्ट्रेलिया से चैंपियंस ट्रॉफी में चार मुक़ाबले खेले हैं। इसमें से दो में उन्हें जीत हासिल हुई है, वहीं एक मुक़ाबले में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। एक मैच बेनतीजा रहा।
वहीं अगर भारत न्यूजीलैंड से हार जाता है तो उसका मुक़ाबला ग्रुप बी की टॉपर दक्षिण अफ्रीका से होगा। भारत का चैंपियंस ट्रॉफी में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बेहद मजबूत रिकॉर्ड है। दोनों देशों के बीच अबतक चार मुक़ाबले खेले गए हैं और चारों में भारत ने जीत दर्ज़ की है। ऐसे में अगर भारत सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका से भिड़ता है तो उसकी फ़ाइनल की राह थोड़ा आसान होगी।
भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी में अबतक 31 मुकाबले खेले गए हैं, जिनमें से 20 में उन्होंने जीत हासिल की है और 8 मैच हारे हैं। वहीं 3 बेनतीजा रहे हैं। यह किसी भी टीम द्वारा जीते गए सबसे ज्यादा मैच हैं। चैंपियंस ट्रॉफी में भारत अबतक 10 टीमों से मुक़ाबला खेल चुका है। इनमें से पांच टीम ऐसी हैं, जिनसे वह अबतक एक भी मैच नहीं हारा है। यह टीमें दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, केन्या, बांग्लादेश और जिम्बाब्वे हैं।