scriptRCB vs CSK: मैं दोषी हूं… आरसीबी के खिलाफ सिर्फ 2 रन से हारने के बाद एमएस धोनी ने बताया आखिर कहां हुई चूक | CSK vs PBKS Highlights Chennai Super Kings MS dhoni told the reasons for the defeat against rcb in ipl 2025 | Patrika News
क्रिकेट

RCB vs CSK: मैं दोषी हूं… आरसीबी के खिलाफ सिर्फ 2 रन से हारने के बाद एमएस धोनी ने बताया आखिर कहां हुई चूक

RCB vs CSK Highights: आईपीएल 2025 में शनिवार को बेंगलुरु में सीएसके के खिलाफ आरसीबी ने सिर्फ 2 रन से रोमांचक जीत दर्ज की है। इस करीबी मुकाबले में हार के लिए सीएसके के कप्‍तान एमएस धोनी ने सारा दोष अपने ऊपर लेते हुए कहा कि मुझे कुछ और शॉट खेलने चाहिए थे।

भारतMay 04, 2025 / 06:40 am

lokesh verma

MS Dhoni
RCB vs CSK Highights: आईपीएल 2025 के लीग चरण में शनिवार को 52वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्‍नई सुपर किंग्‍स के बीच खेला गया। बेंगलुरु के एम चिन्‍नास्‍वामी स्‍टेडियम में खेले गए इस मैच में आरसीबी ने 2 रन से करीबी जीत दर्ज करते हुए 16 अंक के साथ प्‍लेऑफ में जगह लगभग पक्‍की कर ली है। इस मैच में पहले बल्‍लेबाजी करते हुए आरसीबी ने निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 213 रन बनाए। इसके जवाब में सीएसके की टीम पांच विकेट खोकर 211 रन ही बना सकी। इस मैच के हीरो रोमारियो शेफर्ड रहे जिन्‍होंने महज 14 गेंदों पर 53 रन की तूफानी पारी खेली। करीबी हार के बाद सीएसके के कप्‍तान एमएस धोनी काफी निराश नजर आए। इस हार के लिए उन्‍होंने खुद को दोषी ठहराया।

संबंधित खबरें

मुझे दबाव कम करने के लिए कुछ और शॉट खेलने थे- धोनी

एमएस धोनी ने कहा कि जब मैं बल्लेबाजी करने गया, तो जिस तरह की गेंदें और रन की जरूरत थी, मुझे लगा कि मुझे दबाव कम करने के लिए कुछ और शॉट खेलने चाहिए थे। मैं इसका दोषी हूं। उन्होंने अच्छी शुरुआत की। हालांकि बीच में हमने वापसी की, लेकिन रोमारियो शेफर्ड शानदार थे। गेंदबाजों ने जो भी गेंदबाजी की, वह अधिकतम रन बनाने में सक्षम थे। 

हमें यॉर्कर के अधिक अभ्‍यास की जरुरत

धोनी ने कहा कि हमें यॉर्कर का अधिक अभ्यास करने की आवश्यकता है। अक्सर ऐसा होता है कि जब बल्लेबाज कनेक्ट होने लगते हैं तो आपको यॉर्कर पर निर्भर रहना पड़ता है। यदि आप एक परफेक्ट यॉर्कर नहीं फेंक पा रहे तो लो फुल टॉस अगला सबसे अच्छा विकल्प है। यह हिट करने के लिए सबसे कठिन गेंदों में से एक है। पथिराना से अगर यॉर्कर नहीं हो रहा है तो उसके पास गति है। वह बाउंसर फेंक सकता है और बल्लेबाज को उलझन में डाल सकता है। यह कुछ ऐसा है जिसे आपको नए युग में अभ्यास करने की आवश्यकता है।
यह भी पढ़ें

बेंगलुरु ने चेन्नई के मुंह से छीनी जीत, रोमांचक मुक़ाबले में दो रन से हरा प्लेऑफ में बनाई जगह

यह एक कड़ा मैच था- रजत पाटीदार

वहीं, मैच जीतने के बाद आरसीबी के कप्‍तान रजत पाटीदार ने यह एक कड़ा मैच था, लेकिन जिस तरह से बल्लेबाजों ने बल्लेबाजी की, उसका श्रेय उन्हें जाता है। जिस तरह से गेंदबाजों ने साहस दिखाया, वह जबरदस्त था। यश टीम का मुख्य गेंदबाज है, वह डेथ ओवरों में विशेषज्ञ है। यश को आखिरी ओवर देने का स्पष्ट विचार था। पिछले साल भी उसने अच्छा प्रदर्शन किया था और मैं उसके लिए खुश हूं।

Hindi News / Sports / Cricket News / RCB vs CSK: मैं दोषी हूं… आरसीबी के खिलाफ सिर्फ 2 रन से हारने के बाद एमएस धोनी ने बताया आखिर कहां हुई चूक

ट्रेंडिंग वीडियो