scriptDC vs KKR: सीजन की चौथी हार के बाद निराश हुए दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान अक्षर पटेल, इनके सिर फोड़ा ठीकरा | DC vs KKR Highlights Delhi Capitals Captain Axar Patel told the reasons for defeat against KKR ipl 2025 | Patrika News
क्रिकेट

DC vs KKR: सीजन की चौथी हार के बाद निराश हुए दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान अक्षर पटेल, इनके सिर फोड़ा ठीकरा

DC vs KKR Highlights: दिल्‍ली कैपिटल्‍स को आईपीएल 2025 में मंगलवार को चौथी हार का सामना करना पड़ा है। केकेआर ने करीबी मुकाबले में 14 रन से जीत दर्ज की है। इस हार के साथ डीसी चौथे पायदान पर है।

भारतApr 30, 2025 / 08:06 am

lokesh verma

Axar Patel
DC vs KKR: Highlights: आईपीएल 2025 में मंगलवार को दिल्‍ली के अरुण जेटली स्‍टेडियम में दिल्‍ली कैपिटल्‍स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच बेहद अहम मुकाबला खेला गया। इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी केकेआर ने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 204 रन बनाए। इसके जवाब में मेजबान दिल्‍ली की टीम 190 रन पर ही सिमट गई और उसे 14 रन से हार का सामना करना पड़ा। टूर्नामें में ये दिल्‍ली की लगातार दूसरी और कुल चौथी हार है। इस हार के बाद डीसी के कप्‍तान अक्षर पटेल काफी निराश नजर आए। इस हार के लिए उन्‍होंने खास तौर अपने गेंदबाजों को दोषी ठहराया।

संबंधित खबरें

‘पावरप्‍ले में हमने विकेट के अनुरूप गेंदबाजी नहीं की’

मैच के बाद अक्षर पटेल ने कहा कि मुझे लगता है कि पावरप्‍ले में हमने विकेट के अनुरूप गेंदबाजी नहीं की। हमने 15-20 रन बहुत ज़्यादा दे दिए। हालांकि सकारात्मक बात यह रही कि हमने पावरप्ले के बाद उन्हें कैसे रोका। उन्‍होंने कहा कि हम बल्लेबाजी की बात करें तो, भले ही कुछ बल्लेबाज़ विफल रहे, लेकिन हममें से 2-3 ने योगदान दिया और इसे बहुत करीब ले गए। हमने कुछ विकेट आसानी से खो दिए। जब ​​विप्रज बल्लेबाजी कर रहे थे तो उम्मीद थी, अगर आशुतोष होते तो वे पहले गेम को दोहरा सकते थे।

अक्षर ने अपनी चोट पर भी दिया अपडेट

वहीं, अक्षर ने अपनी चोट पर अपडेट देते हुए कहा कि अभ्यास विकेट पर गेंद को रोकने के दौरान डाइव लगाने से मेरी त्वचा छिल गई, लेकिन अच्छी बात यह है कि अगले मैच में 3-4 दिन का ब्रेक है और उम्मीद है कि मैं ठीक हो जाऊंगा।

रहाणे ने की सुनील नरेन की तारीफ

वहीं, केकेआर के कप्‍तान अजिंक्य रहाणे ने सुनील नरेन की तारीफ करते हुए कहा कि 13 ओवर के बाद सुनील के वो दो ओवर अहम थे। जब उन्होंने विकेट लिए उससे मैच हमारे पक्ष में आ गया। इस विकेट पर 204 रन अच्छे थे, लेकिन सच कहूं तो मुझे लगा कि हम 15 रन पीछे रह गए। बीच में रसेल का एक ओवर और अनुकूल और वरुण का स्‍पेल अच्छा रहा। इस मैच से आत्मविश्वास लें और आगे बढ़ें।

Hindi News / Sports / Cricket News / DC vs KKR: सीजन की चौथी हार के बाद निराश हुए दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान अक्षर पटेल, इनके सिर फोड़ा ठीकरा

ट्रेंडिंग वीडियो