‘पावरप्ले में हमने विकेट के अनुरूप गेंदबाजी नहीं की’
मैच के बाद अक्षर पटेल ने कहा कि मुझे लगता है कि पावरप्ले में हमने विकेट के अनुरूप गेंदबाजी नहीं की। हमने 15-20 रन बहुत ज़्यादा दे दिए। हालांकि सकारात्मक बात यह रही कि हमने पावरप्ले के बाद उन्हें कैसे रोका। उन्होंने कहा कि हम बल्लेबाजी की बात करें तो, भले ही कुछ बल्लेबाज़ विफल रहे, लेकिन हममें से 2-3 ने योगदान दिया और इसे बहुत करीब ले गए। हमने कुछ विकेट आसानी से खो दिए। जब विप्रज बल्लेबाजी कर रहे थे तो उम्मीद थी, अगर आशुतोष होते तो वे पहले गेम को दोहरा सकते थे।
अक्षर ने अपनी चोट पर भी दिया अपडेट
वहीं, अक्षर ने अपनी चोट पर अपडेट देते हुए कहा कि अभ्यास विकेट पर गेंद को रोकने के दौरान डाइव लगाने से मेरी त्वचा छिल गई, लेकिन अच्छी बात यह है कि अगले मैच में 3-4 दिन का ब्रेक है और उम्मीद है कि मैं ठीक हो जाऊंगा।
रहाणे ने की सुनील नरेन की तारीफ
वहीं, केकेआर के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने सुनील नरेन की तारीफ करते हुए कहा कि 13 ओवर के बाद सुनील के वो दो ओवर अहम थे। जब उन्होंने विकेट लिए उससे मैच हमारे पक्ष में आ गया। इस विकेट पर 204 रन अच्छे थे, लेकिन सच कहूं तो मुझे लगा कि हम 15 रन पीछे रह गए। बीच में रसेल का एक ओवर और अनुकूल और वरुण का स्पेल अच्छा रहा। इस मैच से आत्मविश्वास लें और आगे बढ़ें।