scriptIPL 2025 Points Table Update: केकेआर की दिल्ली पर जीत के साथ रोमांचक हुई प्‍लेऑफ दौड़, जानें सभी टीमों का हाल | ipl 2025 points table update after delhi capitals vs kolkata knight riders 48th Match | Patrika News
क्रिकेट

IPL 2025 Points Table Update: केकेआर की दिल्ली पर जीत के साथ रोमांचक हुई प्‍लेऑफ दौड़, जानें सभी टीमों का हाल

IPL 2025 Points Table Update: आईपीएल 2025 के 48वें मैच दिल्ली कैपिटल्स की अपने होम ग्राउंड पर लगातार दूसरी हार के बाद प्‍लेऑफ की रेस रोमांचक हो गई है। आइये जानते हैं पॉइंट्स टेबल में सभी टीमों की अब क्‍या स्थिति है।

भारतApr 30, 2025 / 09:00 am

lokesh verma

IPL 2025 Points Table Update: दिल्‍ली के अरुण जेटली स्टेडियम में मंगलवार को आईपीएल 2025 का 48वां मुकाबला दिल्‍ली कैपिटल्‍स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला गया। टॉस हारकर पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी डिफेंडिंग चैंपियन केकेआर ने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 204 रन स्‍कोर बोर्ड पर टांगे और फिर दिल्‍ली को उसके घर में 190 रन पर रोकते हुए रोमांचक मुकाबले में 14 रनों से धूल चटाई। केकेआर की जीत के हीरो सुनील नरेन रहे, जिन्‍होंने अपनी फिरकी का जादू चलाते हुए तीन महत्‍वपूर्ण विकेट अपने नाम किए। दिल्ली कैपिटल्‍स की ये इस टूर्नामेंट में चौथी और लगातार दूसरी हार है, जिसके बाद प्‍लेऑफ की रेस भी अब रोमांचक हो गई है।

संबंधित खबरें

प्‍लेऑफ की रेस में कौन आगे कौन पीछे

दिल्ली कैपिटल्स को मिली लगातार दूसरी हार के बाद पॉइंट्स टेबल दिलचस्‍प हो गई है। हालांकि, हार के बाद भी दिल्ली चौथे पायदान पर बनी हुई है। डीसी के 10 मैचों में छह जीत और चार हार के साथ कुल 12 पॉइंट्स हैं। वहीं, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु शीर्ष पर बनी हुई है। जबकि मुंबई इंडियंस दूसरे स्‍थान पर तो गुजरात टाइटंस तीसरे स्‍थान पर काबिज है। 
यह भी पढ़ें

DC vs KKR: सीजन की चौथी हार के बाद निराश हुए दिल्ली के कप्तान अक्षर पटेल, इनके सिर फोड़ा ठीकरा

केकेआर 7वें पायदान पर

दिल्ली को उसके घर में हराने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स 7वें पायदान पर बनी हुई है। केकेआर के 10 मैचों में चार जीत, पांच हार और एक बेनतीजा मैच के साथ कुल 9 पॉइंट्स हैं। पॉइंट्स टेबल में राजस्‍थान रॉयल्‍स, चेन्नई सुपर किंग्‍स और सनाइरजर्स हैदराबाद छह-छह अंकों के साथ क्रमश: 8वें, 9वें और 10वें पायदान पर हैं। 48 मैच के बाद भी सभी टीम प्लेऑफ की रेस में बनी हुई हैं।

Hindi News / Sports / Cricket News / IPL 2025 Points Table Update: केकेआर की दिल्ली पर जीत के साथ रोमांचक हुई प्‍लेऑफ दौड़, जानें सभी टीमों का हाल

ट्रेंडिंग वीडियो