scriptENG vs IND: अब तक सिमट गई होती इंग्लैंड की टीम, अगर ऋषभ पंत और शुभमन गिल न करते ये बड़ी गलती | ENG vs IND: England's team would have been reduced by now | Patrika News
क्रिकेट

ENG vs IND: अब तक सिमट गई होती इंग्लैंड की टीम, अगर ऋषभ पंत और शुभमन गिल न करते ये बड़ी गलती

इंग्लैंड ने दिन की शुरुआत तीन विकेट के नुकसान पर 77 रन से की थी। जल्द ही उसे जो रूट और कप्तान बेन स्टोक्स के रूप में दो बड़े झटके लगे। दोनों विकेट सिराज ने लिए। 84 पर पांच विकेट गंवाने के बाद इंग्लैंड के लिए आगे की राह मुश्किल लग रही थी। लेकिन यहीं से ब्रूक और स्मिथ ने मोर्चा संभाला और टीम को मैच में वापस लेकर आए।

भारतJul 04, 2025 / 08:14 pm

Vivek Kumar Singh

ENG vs IND 2nd Test (Photo- IANS)

ENG vs IND 2nd Test (Photo- IANS)

इंग्लैंड ने एजबेस्टन टेस्ट में शुरुआती झटके खाने के बाद जोरदार वापसी की है। हैरी ब्रूक और जेमी स्मिथ के शतकों और इन दोनों के बीच 250 से अधिक रन की साझेदारी के दम पर इंग्लैंड ने तीसरे दिन के दूसरे सेशन के बाद पांच विकेट के नुकसान पर 338 रन बना लिए हैं। दूसरे सेशन में इंग्लैंड ने एक भी विकेट नहीं गंवाया। इंग्लैंड की टीम 84 रन पर ही पांच विकेट गंवा चुकी थी। उस समय लग रहा था कि भारतीय टीम इंग्लैंड को 200 रन के अंदर समेट देगी। लेकिन सातवें नंबर पर उतरे विकेटकीपर बल्लेबाज जेमी स्मिथ ने हैरी ब्रूक के साथ 250 से अधिक रन जोड़कर टीम इंडिया की सारी रणनीति असफल कर दी। दोनों बल्लेबाजों ने तेजी से रन बनाए। इसके बावजूद दूसरे सेशन में इंग्लैंड का एक भी विकेट गिरने नहीं दिया। दूसरे सेशन की समाप्ति पर हैरी ब्रूक 126 और जेमी स्मिथ 154 पर नाबाद थे।

संबंधित खबरें

इंग्लैंड ने दिन की शुरुआत तीन विकेट के नुकसान पर 77 रन से की थी। जल्द ही उसे जो रूट और कप्तान बेन स्टोक्स के रूप में दो बड़े झटके लगे। दोनों विकेट सिराज ने लिए। 84 पर पांच विकेट गंवाने के बाद इंग्लैंड के लिए आगे की राह मुश्किल लग रही थी। लेकिन यहीं से ब्रूक और स्मिथ ने मोर्चा संभाला और टीम को मैच में वापस लेकर आए। दोनों बल्लेबाजों ने भारतीय गेंदबाजों के खिलाफ आक्रामक रवैया अपनाया है। तेजी से रन बनाने के साथ ही वे विकेट भी बचाए हुए हैं। सुबह खेल की शुरुआत में भारतीय गेंदबाज काफी प्रभावी लगे थे। लेकिन, ब्रूक और स्मिथ ने उनकी धार कुंद कर दी है। सिराज, आकाश दीप, कृष्णा और जडेजा जैसे गेंदबाज उन पर किसी भी तरह का प्रभाव डालने में सफल साबित नहीं रहे हैं।
नितीश कुमार रेड्डी का कम इस्तेमाल शुभमन गिल की कप्तानी पर सवाल खड़े कर रहा है। उन्हें ऑलराउंडर के रूप में शार्दुल ठाकुर को टीम से बाहर कर मौका दिया गया है। बल्लेबाजी में वह फ्लॉप रहे थे। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शुभमन गिल के 269 रन की मदद से पहली पारी में 587 रन बनाए थे।

टीम इंडिया ने की फिर वही गलती

छठे विकेट के लिए दोनों बल्लेबाजों 250 से अधिक रन जोड़ चुके हैं। हालांकि ये दोनों बल्लेबाज पवेलियन लौट गए होते लेकिन ऋषभ पंत और शुभमन गिल ने आसान कैच छोड़े और दोनों को जीवनदान दिए। पहले मैच में भी टीम इंडिया की हार की वजह फील्डिंग रही थी। उस मैच में भारतीय खिलाड़ियों ने 7 से 8 आसान कैच छोड़े थे। इस मैच में भी कहानी बदली नहीं है।

Hindi News / Sports / Cricket News / ENG vs IND: अब तक सिमट गई होती इंग्लैंड की टीम, अगर ऋषभ पंत और शुभमन गिल न करते ये बड़ी गलती

ट्रेंडिंग वीडियो