scriptENG vs IND: टेस्ट में टी20 जैसी बल्लेबाजी, जेमी स्मिथ ने की भारतीय गेंदबाजों की धुनाई, सिर्फ इतनी गेंदों में ठोक दिया शतक | Patrika News
क्रिकेट

ENG vs IND: टेस्ट में टी20 जैसी बल्लेबाजी, जेमी स्मिथ ने की भारतीय गेंदबाजों की धुनाई, सिर्फ इतनी गेंदों में ठोक दिया शतक

England vs India 2nd Test: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन लंच के समय तक इंग्लैंड ने 5 विकेट गंवाकर 249 रन बना लिए हैं। जेमी स्मिथ शतक बनाकर नाबाद हैं तो ब्रुक 91 रन पर नाबाद हैं।

भारतJul 04, 2025 / 05:59 pm

Vivek Kumar Singh

Jamie Smith (Photo Credit- Surrey Cricket X)

Jamie Smith (Photo Credit- Surrey Cricket X)

Eng vs IND 2nd Test: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला बर्मिंघम में खेला जा रहा है। पहले दो दिन भारत का इस मुकाबला पर दबदबा रहा था लेकिन तीसरे दिन पर 10 ओवर का खेल छोड़ दें तो इंग्लैंड के बल्लेबाज हावी रहे और भारतीय गेंदबाजों को जमकर धोया। हैरी ब्रुक लंच के समय तक 91 रन बनाकर नाबाद लौटे तो जेमी स्मिथ ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए शतक ठोक दिया। वह इंग्लैंड के लिए टेस्ट इतिहास में सबसे तेज शतक जड़ने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए।
सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड गिलबर्ट जेसोप के नाम है, जिन्होंने 1902 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिर्फ 76 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। जॉनी बेयरस्टो ने 2022 में न्यूजीलैंड के खिलाफ 77 गेंदों में सैकड़ा पूरा किया था। जेमी स्मिथ ने 80 गेंदों में यह कारनामा किया। स्मिथ 82 गेंदों में 102 रन बनाकर नाबाद हैं। उन्होंने अपनी पारी में 14 चौके और 3 छक्के लगाए हैं। ब्रुक उनके साथ बल्लेबाजी कर रहे हैं और वह भी 80 गेंदों में टेस्ट शतक जड़ चुके हैं। ब्रुक ने पाकिस्तान के खिलाफ 2022 में यह कारनामा किया था। इंग्लैंड के मौजूदा कप्तान बेन स्टोक्स ने 85 गेंदों में न्यूजीलैंड के खिलाफ 2015 में शतक जड़ा था।

84 पर ही गिर गए थे 5 विकेट

एक समय इंग्लैंड की टीम ने 84 रन पर 5 विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद ऐसा लग रहा था कि भारतीय गेंदबाज जल्द ही अंग्रेजों को आउट कर उन्हें फॉलोअन खेलने पर मजबूर कर देंगे। हालांकि ऐसा हुआ नहीं और ब्रुक के साथ मिल जेमी स्मिथ की 165 रनों की अटूट साझेदारी ने भारतीय फैंस की उम्मीदों का तगड़ा झटका दिया है। अभी भी इंग्लैंड की टीम भारत के 587 के विशाल स्कोर से 338 रन पीछे हैं और यह जोड़ी इंग्लैंड की ओर से आखिरी प्रमुख बल्लेबाजी जोड़ी है। ऐसे में अगर यह जोड़ी टूटती है तो अभी भी भारत के पास फॉलोअन खिलाने का मौका होगा।

Hindi News / Sports / Cricket News / ENG vs IND: टेस्ट में टी20 जैसी बल्लेबाजी, जेमी स्मिथ ने की भारतीय गेंदबाजों की धुनाई, सिर्फ इतनी गेंदों में ठोक दिया शतक

ट्रेंडिंग वीडियो