टीम इंडिया के लिए लॉर्ड्स का इतिहास
सीरीज का कांरवा लॉर्ड्स पहुंच चुका है, जहां भारत ने साल 1932 में पहला टेस्ट मैच खेला था। तब से आज तक भारत इस मैदान पर कुल 19 टेस्ट खेल चुका है, जिसमें उसे 12 मुकाबले गंवाने पड़े हैं। भारत ने लॉर्ड्स में अब तक महज तीन ही मैच जीते हैं, जबकि चार मुकाबले ड्रॉ पर समाप्त हुए हैं। लॉर्ड्स के मैदान पर भारत को पहला टेस्ट जीतने के लिए 54 साल इंतजार करना पड़ा था। उसे साल 1986 में यहां पहली बार टेस्ट मुकाबले में जीत नसीब हुई। इसके बाद साल 2014 और 2021 में भारत को इस मैदान पर जीत नसीब हुई। साल 2021 में ही भारत ने आखिरी बार इस मैदान पर टेस्ट खेला था। मतलब 1932 से लेकर 1999 तक भारत को सिर्फ एक मैच में जीत मिली और 2000 से 2021 तक 2 मैच जीत चुकी है। इस लिहाज से टीम इंडिया का प्रदर्शन बेहतर होता हुआ दिख रहा है। बर्मिंघम में जीत के सूखे को खत्म करने वाली टीम इंडिया अब लॉर्ड्स में भी अपना रिकॉर्ड बेहतर करना चाहेगी। टीम इंडिया एजबेस्टन में इंग्लैंड के खिलाफ 336 रन से बड़ी जीत दर्ज कर चुकी है। पांच मुकाबलों की सीरीज फिलहाल 1-1 से बराबरी पर है। ऐसे में भारत के हौसले बुलंद हैं, लेकिन इंग्लैंड के पास जो रूट जैसा बल्लेबाज भी है, जिनके नाम लॉर्ड्स में सबसे ज्यादा टेस्ट रन दर्ज हैं।
टीम इंडिया ने शुभमन गिल की कप्तानी में पहली बार एजबेस्टन में कोई टेस्ट मैच जीता, जिसमें गिल की शानदार पारियां शामिल रहीं। गिल ने पहली पारी में 269 रन बनाए, जबकि अगली इनिंग में 161 रन बनाए थे। भारत ने अपनी पहली पारी में 587 रन बनाए थे, जिसके जवाब में इंग्लैंड 407 रन पर सिमट गई। टीम इंडिया ने अपनी दूसरी पारी 427/6 के स्कोर पर घोषित करते हुए इंग्लैंड को जीत के लिए 608 रन का टारगेट दिया, लेकिन इंग्लैंड दूसरी पारी में महज 271 रन पर ही सिमट गई। सीरीज बराबरी पर है। ऐसे में दोनों ही टीमें लॉर्ड्स टेस्ट को जीतकर सीरीज में 2-1 से बढ़त बनाने के इरादे से उतरेंगी।