scriptENG vs IND: लॉर्ड्स में 93 साल से खेल रही है टीम इंडिया, हालिया रिकॉर्ड देख भारतीय फैंस होंगे खुश | england vs india in lords record test match shubman gill rishabh pant jasprit bumrah | Patrika News
क्रिकेट

ENG vs IND: लॉर्ड्स में 93 साल से खेल रही है टीम इंडिया, हालिया रिकॉर्ड देख भारतीय फैंस होंगे खुश

लॉर्ड्स में 93 साल बाद भी टीम इंडिया का रिकॉर्ड कुछ खास नहीं रहा, लेकिन हालिया जीत ने फैंस में उत्साह भर दिया है! बर्मिंघम की ऐतिहासिक जीत के बाद, क्या टीम इंडिया लॉर्ड्स में भी अपना दबदबा बना पाएगी?

भारतJul 08, 2025 / 08:03 pm

Vivek Kumar Singh

IND vs ENG 1st Test Day 2

IND vs ENG 1st Test Day 2 : विकेट लेने की खुशी मनाते जसप्रीत बुमराह। (फोटो सोर्स: एक्‍स@/BCCI)

भारत-इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी का तीसरा मुकाबला लॉर्ड्स में खेला जाएगा। इस ऐतिहासिक मैदान पर टीम इंडिया का ओवरऑल रिकॉर्ड अच्छा नहीं रहा है लेकिन हालिया प्रदर्शन को देखते हुए भारतीय फैंस खुश जरूर होंगे। सीरीज का पहला मुकाबला लीड्स में खेला गया था, जहां इंग्लैंड ने बाजी मारी थी और दूसरा मुकाबला बर्मिंघम में खेला गया, जहां भारतीय टीम ने सूखा खत्म करते हुए जीत का स्वाद चखा। बर्मिंघम में इससे पहले खेले गए 8 मुकाबलों इंडिया 7 हार चुकी थी और एक ड्रॉ कराने में सफल हुई थी।

टीम इंडिया के लिए लॉर्ड्स का इतिहास

सीरीज का कांरवा लॉर्ड्स पहुंच चुका है, जहां भारत ने साल 1932 में पहला टेस्ट मैच खेला था। तब से आज तक भारत इस मैदान पर कुल 19 टेस्ट खेल चुका है, जिसमें उसे 12 मुकाबले गंवाने पड़े हैं। भारत ने लॉर्ड्स में अब तक महज तीन ही मैच जीते हैं, जबकि चार मुकाबले ड्रॉ पर समाप्त हुए हैं। लॉर्ड्स के मैदान पर भारत को पहला टेस्ट जीतने के लिए 54 साल इंतजार करना पड़ा था। उसे साल 1986 में यहां पहली बार टेस्ट मुकाबले में जीत नसीब हुई। इसके बाद साल 2014 और 2021 में भारत को इस मैदान पर जीत नसीब हुई। साल 2021 में ही भारत ने आखिरी बार इस मैदान पर टेस्ट खेला था।
मतलब 1932 से लेकर 1999 तक भारत को सिर्फ एक मैच में जीत मिली और 2000 से 2021 तक 2 मैच जीत चुकी है। इस लिहाज से टीम इंडिया का प्रदर्शन बेहतर होता हुआ दिख रहा है। बर्मिंघम में जीत के सूखे को खत्म करने वाली टीम इंडिया अब लॉर्ड्स में भी अपना रिकॉर्ड बेहतर करना चाहेगी। टीम इंडिया एजबेस्टन में इंग्लैंड के खिलाफ 336 रन से बड़ी जीत दर्ज कर चुकी है। पांच मुकाबलों की सीरीज फिलहाल 1-1 से बराबरी पर है। ऐसे में भारत के हौसले बुलंद हैं, लेकिन इंग्लैंड के पास जो रूट जैसा बल्लेबाज भी है, जिनके नाम लॉर्ड्स में सबसे ज्यादा टेस्ट रन दर्ज हैं।
टीम इंडिया ने शुभमन गिल की कप्तानी में पहली बार एजबेस्टन में कोई टेस्ट मैच जीता, जिसमें गिल की शानदार पारियां शामिल रहीं। गिल ने पहली पारी में 269 रन बनाए, जबकि अगली इनिंग में 161 रन बनाए थे। भारत ने अपनी पहली पारी में 587 रन बनाए थे, जिसके जवाब में इंग्लैंड 407 रन पर सिमट गई। टीम इंडिया ने अपनी दूसरी पारी 427/6 के स्कोर पर घोषित करते हुए इंग्लैंड को जीत के लिए 608 रन का टारगेट दिया, लेकिन इंग्लैंड दूसरी पारी में महज 271 रन पर ही सिमट गई। सीरीज बराबरी पर है। ऐसे में दोनों ही टीमें लॉर्ड्स टेस्ट को जीतकर सीरीज में 2-1 से बढ़त बनाने के इरादे से उतरेंगी।

Hindi News / Sports / Cricket News / ENG vs IND: लॉर्ड्स में 93 साल से खेल रही है टीम इंडिया, हालिया रिकॉर्ड देख भारतीय फैंस होंगे खुश

ट्रेंडिंग वीडियो