27 वर्षीय भारतीय ऑलराउंडर पिछले छह वर्षों से महिला टी-20 बॉलर्स की टॉप-10 में बनी हुई हैं, लेकिन वह अब तक टॉप पर काबिज नहीं हो सकी हैं। दीप्ति शर्मा की आईसीसी की ओर जारी ताजा टी-20 बॉलिंग रैंकिंग में उछाल इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के तीसरे मुकाबले में 3 विकेट चटकाने की वजह से आया है। अब यदि इंग्लैंड की महिला टी-20 के खिलाफ सीरीज के शेष दो मुकाबलों में उनका प्रदर्शन बेहतरीन रहता है तो उनके पास टॉप पर काबिज होने का सुनहरा मौका है।
भारत की अरुंधति रेड्डी की रैंकिंग में भी सुधार हुआ है। इस तेज गेंदबाज ने ओवल में इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के हालिया मैच में तीन विकेट लेने के बाद टी-20 गेंदबाजों की सूची में 11 स्थान की छलांग लगाकर 43वें स्थान पर पहुंच गई हैं। महिला टी-20 बॉलिंग रैंकिंग के टॉप-10 में दीप्ति शर्मा के साथ रेणुका सिंह ठाकुर हैं, जोकि छठे पायदान पर काबिज हैं।
महिला टी-20 बल्लेबाजी रैंकिंग
ऑस्ट्रलिया की बेथ मूनी आईसीसी महिला टी-20 बल्लेबाजी रैंकिंग में टॉप पर बनी हुई हैं, जबकि वेस्टइंडीज की हेली मैथ्यूज दूसरे, भारत की स्मृति मंधाना तीसरे, ऑस्ट्रेलिया की तहलिया मैक्ग्रा चौथे, दक्षिण अफ्रीका की लौरा वोल्वार्ड्ट 5वें , दक्षिण अफ्रीका की तजमीन ब्रिट्स, श्रीलंका की चमारी अट्टापट्टू 7वें , न्यूजीलैंड की सूजी बेट्स आठवें , इंग्लैंड की नैट साइवर ब्रंट 9वें और ऑस्ट्रेलिया की एलिसे हीली 10वें नंबर पर काबिज हैं। भारत की जेमिमा रोड्रिग्स इंग्लैंड के खिलाफ ब्रिस्टल में खेले गए दूसरे महिला टी-20 मुकाबले में अर्द्धशतक की बदौलत दो स्थान की छलांग लगाई और अब बल्लेबाजी रैंकिंग में 12वें नंबर पर पहुंच गई हैं। हालांकि भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर तीन पायदान लुढ़क 15वें नंबर पर पहुंच गई हैं।
महिला टी-20 ऑलराउंडर रैंकिंग
आईसीसी महिला टी-20 ऑलराउंडर रैंकिंग में वेस्टइंडीज की हेली मैथ्यूज टॉप पर काबिज हैं। भारत की दीप्ति शर्मा इस लिस्ट में तीसरे पायदान पर हैं जबकि न्यूजीलैंड की अमेलिया केर दूसरे पायदान पर बरकरार हैं। हालांकि सोफी एक्लेस्टोन की रैंकिंग में सुधार हुआ है और अब वह तीन स्थान की छलांग के साथ 8वें नंबर पहुंच गई हैं।