ऋषभ पंत के अलावा आईसीसी की पुरुष टेस्ट बल्लेबाजी रैकिंग के टॉप-10 में यशस्वी जायसवाल एक मात्र भारतीय खिलाड़ी है, जोकि 851 रेटिंग पॉइंट्स के था चौथे नंबर पर काबिज हैं। उनसे आगे न्यूजीलैंड के केन विलयम्सन तीसरे और इंग्लैंड के हैरी ब्रूक दूसरे नंबर पर हैं। इंग्लैंड के जो रूट आईसीसी टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में टॉप पर बने हुए हैं।
ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बल्लेबाज ट्रैविस हेड को वेस्टइंडीज के खिलाफ शानदार प्रदर्शन का इनाम मिला है। वह तीन स्थान के सुधार के साथ आईसीसी की पुरुष टेस्ट बल्लेबाजी रैकिंग में टॉप-10 में शामिल हो गए हैं। वहीं एंडरसन तेंदुलकर ट्रॉफी के तहत इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में शतक लगाने के बावजूद भारतीय कप्तान शुभमन गिल एक स्थान लुढ़क 21वें नंबर पर पहुंच गए हैं।
गेंदबाजी रैंकिंग में जसप्रीत बुमराह टॉप-पर
आईसीसी की टेस्ट बॉलिंग रैंकिंग की बात करें तो एंडरसन-तेंदुलकर सीरीज के तहत इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट पांच विकेट लेने वाले भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह टॉप पर बने हुए हैं। ऑस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड भी वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में शानदार प्रदर्शन के बाद एक स्थान ऊपर चढ़कर चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं। वहीं, दक्षिण अफ्रीका के कगिसो रबाडा और ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस क्रमशः दूसरे और तीसरे पायदान पर हैं। ऑलराउंडर रैंकिंग में कार्बिन बॉश की लंबी छलांग
वहीं, तेंदुलकर-एंडरसन सीरीज में इंग्लैंड के खिलाफ पहले मैच में खराब प्रदर्शन के बावजूद रवींद्र जडेजा आईसीसी टेस्ट ऑलराउंडर रैंकिंग में शीर्ष पर बने हुए हैं। आईसीसी की ऑलराउंडर रैकिंग में ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क को नुकसान उठाना पड़ा है और वह एक स्थान लुढ़क 9वें नंबर पर पहुंच गए हैं। जिम्बाब्वे के खिलाफ जारी दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में शतक और 5 विकेट चटकाने वाले कार्बिन बॉश 42 स्थान के सुधार के साथ 42वें नंबर पर पहुंच गए हैं। दक्षिण अफ्रीका के वियान मुल्डर भी 7 स्थान के लाभ के साथ 15वें नंबर पर पहुंच गए हैं।