सिडनी टेस्ट के पहले दिन जब वह उस्मान ख्वाजा के साथ पारी की शुरुआत करने उतरे तो टीम इंडिया के कप्तान जसप्रीत बुमराह से उलझ गए। हालांकि इसका खामियाजा उनकी टीम को ही भुगतना पड़ा और दिन की आखिरी गेंद पर ध्यान भटकने की वजह से स्ट्राइक पर मौजूद ख्वाजा अपना विकेट गंवा बैठे। इसके बाद जब अगले दिन कोंस्टास बल्लेबाजी करने उतरे तो भारतीय युवा सलामी बल्लेबाज जायसवाल उन्हें उकसाने लगे। जब वह लगातार शॉट खेलने की कोशिश में असफल होते दिखे तो जायसवाल उनके पास गए और ऐसी बात कही, जिसे सुन आप हंसी नहीं रोक पाएंगे।
जायसवाल ने बिगाड़ा नाम
जायसवाल ने पहले कोंस्टास का नाम बिगाड़ा और फिर उनकी बल्लेबाजी और शॉट्स पर कटाक्ष किया। जायसवाल ने हिंदी में पहले तो कोंस्टास को कोंटस कहा और फिर कहा कि अब क्या हो गया, बल्ले से शॉट नहीं लग रहे हैं क्या। जायसवाल उनके पास गए, जब वह स्ट्राइक लेने की तैयारी कर रहे थे और कहा, “ओए कोंटस, अब क्या हुआ, बल्ले से शॉट नहीं लग रहे क्या।” यह बात सुनने के बाद कमेंट्री बॉक्स में बैठे इरफान पठान अपनी हंसी नहीं रोक पाए और जायसवाल के इस स्लेजिंग की सराहना की। इससे पहले मेलबर्न टेस्ट की दूसरी पारी में कोंस्टास ने जायसवाल को स्लेज किया था, जब भारतीय बल्लेबाज ने उन्हें अपना काम करने की सलाह दी थी। सिडनी की पहली पारी में कोंस्टास भारतीय गेंदबाजों को ज्यादा परेशान नहीं कर पाए और 23 रन बनाकर मोहम्मद सिराज का शिकार हो गए। उन्होंने थर्ड स्लिप में जायसवाल को कैच देकर अपना विकेट गंवाया। उससे पहले बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया को दूसरा झटका दे दिया। सिराज ने ट्रेविस हेड को आउट कर बड़ी मछली जाल में फंसाई। स्टीव स्मिथ थोड़ी देर जरूर टिके रहे लेकिन प्रसिद्ध कृष्णा का शिकार हो गए। वेबस्टर ने भारतीय गेंदबाजों का डटकर सामना किया और अर्धशतक जमाया। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया को कोई बल्लेबाज ज्यादा देर टिक नहीं सका और पूरी टीम 181 रन पर ही ढेर हो गई। सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा ने 3-3 विकेट हासिल किए तो रेड्डी और बुमराह ने 2-2 विकेट चटकाए।