ZIM vs SA: वियान मुल्डर ने जिम्बाब्वे के गेंदबाजों की जमकर की धुनाई, ठोका दोहरा शतक, टेस्ट क्रिकेट में ऐसा करने वाले सिर्फ तीसरे कप्तान
शुभमन गिल ने बर्मिंघम के एजबेस्टन में भारत को पहली जीत भी दिलाई। भारतीय टीम 58 वर्षों में आठ बार इस मैदान पर जीत से महरूम रही थी। वहीं कप्तान के तौर पर शुभमन गिल की यह पहली टेस्ट जीत है।विदेश में भारत की सबसे बड़ी जीत
336 रन vs इंग्लैंड (बर्मिंघम, 2025)318 रन vs वेस्टइंडीज (नॉर्थ साउंड, 2019)
304 रन vs श्रीलंका (गॉले, 2017)
295 रन vs ऑस्ट्रेलिया (पर्थ, 2024)
279 रन vs इंग्लैंड (लीड्स, 1986)
278 रन vs श्रीलंका (कोलंबो, 2015)