scriptZIM vs SA: वियान मुल्डर ने जिम्बाब्वे के गेंदबाजों की जमकर की धुनाई, ठोका दोहरा शतक, टेस्ट क्रिकेट में ऐसा करने वाले सिर्फ तीसरे कप्तान | zim v sa 2nd Test: Wiaan Mulder becomes third batter to score double century in first Test innings as captain | Patrika News
क्रिकेट

ZIM vs SA: वियान मुल्डर ने जिम्बाब्वे के गेंदबाजों की जमकर की धुनाई, ठोका दोहरा शतक, टेस्ट क्रिकेट में ऐसा करने वाले सिर्फ तीसरे कप्तान

ZIM vs SA 2nd Test: बतौर कप्तान वियान मुल्डर ने जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले दिन पहली पारी में दोहरा शतक ठोका। इस तरह वह अपने डेब्यू मैच की पहली पारी में दोहरा शतक लगाने वाले दक्षिण अफ्रीका के पहले और दुनिया के तीसरे कप्तान बन गए हैं।

भारतJul 06, 2025 / 09:19 pm

satyabrat tripathi

Wiaan Mulder

Wiaan Mulder (Photo Credit – Proteas Men @X)

ZIM vs SA 2nd Test: जिम्बाब्वे और दक्षिण अफ्रीका के बीच बुलावायो के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है। इस मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका के कार्यवाहक कप्तान वियान मुल्डर ने जिम्बाब्वे के गेंदबाजों की जमकर धुनाई करते हुए अपने खाते में एक और उपलब्धि जोड़ ली है।

संबंधित खबरें

दरअसल, बतौर कप्तान वियान मुल्डर ने जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले दिन पहली पारी में दोहरा शतक ठोका। इस तरह वह अपने डेब्यू मैच की पहली पारी में दोहरा शतक लगाने वाले दक्षिण अफ्रीका के पहले और दुनिया के तीसरे कप्तान बन गए हैं। उनसे पहले यह कारनामा न्यूजीलैंड के ग्राहम डाउलिंग और वेस्टइंडीज के शिव नारायण चंद्रपॉल ने किया था।
इतना ही नहीं, वियान मुल्डर टेस्ट क्रिकेट के पहले दिन दोहरा शतक बनाने वाले चौथे दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी भी बन गए है। उनसे पहले गैरी कर्स्टन (2001), ग्रीम स्मिथ (2002, 2008) और हर्शल गिब्स (2003) ने यह उपलब्धि हासिल की थी।

कप्तान के तौर पर डेब्यू टेस्ट मैच की पहली पारी शतक लगाने वाले खिलाड़ी

ग्राहम डाउलिंग (न्यूजीलैंड) vs भारत – क्राइस्टचर्च, 1968
शिवनारायण चंद्रपॉल (वेस्टइंडीज) vs दक्षिण अफ्रीका, जॉर्जटाउन, 2005
वियान मुल्डर (SA) vs जिम्बाब्वे – बुलवायो, 2025
यह भी पढ़ें

Asian Para Archery Championships: हरविंदर सिंह ने चीनी तीरंदाज को हरा भारत को दिलाया दूसरा स्वर्ण पदक

दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 465/4 रन (पहले दिन स्टंप्स तक)

जिम्बाब्वे से दूसरे टेस्ट मैच में टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीकी टीम ने खराब शुरुआत से उबरते हुए पहले दिन स्टंप्स तक पहली पारी में 4 विकेट पर 465 रन बना लिए थे। क्रीज पर कप्तान वियान मुल्डर (नाबाद 264 रन) और डेवाल्ड ब्रेविस (15 रन) टिके हुए हैं। दक्षिण अफ्रीका के लिए पहली पारी में डेविड बेडिंघम ने शानदार 82 रन जबकि लुआन ड्रे प्रिटोरियस ने 78 रन का योगदान दिया।

Hindi News / Sports / Cricket News / ZIM vs SA: वियान मुल्डर ने जिम्बाब्वे के गेंदबाजों की जमकर की धुनाई, ठोका दोहरा शतक, टेस्ट क्रिकेट में ऐसा करने वाले सिर्फ तीसरे कप्तान

ट्रेंडिंग वीडियो