गस एटकिंसन को मई में जिम्बाब्वे के खिलाफ इंग्लैंड की तरफ खेले गए एकमात्र टेस्ट के दौरान हैमस्ट्रिंग इंजरी के कारण एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के पहले दो टेस्ट से बाहर होना पड़ा था। सरे और इंग्लैंड के इस गेंदबाज ने अब तक अपने 12 टेस्ट मैचों में 22.30 की औसत से 55 विकेट लेकर चयनकर्ताओं का दिल जीता है।
लंदन के लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर गस एटकिंसन का भी शानदार रिकॉर्ड है। उन्होंने यहां खेले गए दो टेस्ट मैचों में 10 विकेट चटकाए हैं, जहां उनका औसत 10.22 का है। श्रीलंका के खिलाफ इस मैदान पर अपने आखिरी मैच में उन्होंने कुल सात विकेट (दूसरी पारी में 7 विकेट सहित) लिए थे और अपना पहला प्रथम श्रेणी शतक बनाया था। एजबेस्टन में इंग्लैंड के खराब प्रदर्शन के बाद गस एटकिंसन की इंग्लैंड टीम में वापसी से तेज गेंदबाजी को मजबूती मिलेगी। बर्मिंघम में खेलने वाले क्रिस वोक्स, जोश टंग और ब्रायडन कार्स की तिकड़ी के अलावा, इंग्लैंड के पास जोफ्रा आर्चर, सैम कुक और जेमी ओवरटन रिजर्व में हैं।
लॉर्ड्स टेस्ट के लिए इंग्लैंड का स्क्वॉड
बेन स्टोक्स (कप्तान), ऑली पोप, जो रूट, बेन डकेट, जैक क्रॉली, हैरी ब्रूक, जेमी स्मिथ, जैकब बैथेल, क्रिस वोक्स, जोफ्रा आर्चर, ब्रायडन कार्स, शोएब बशीर, गस एटकिंसन, जॉश टंग, जेमी ओवरटन, सैम कुक।