scriptIND vs NZ Pitch Report: भारतीय बल्लेबाज मचाएंगे धूम या न्यूजीलैंड के बॉलर बरपाएंगे कहर, पढ़ें पिच रिपोर्ट | ind vs nz dubai international pitch report champions trophy 2025 dubai stadium pitch analysis rohit sharma virat kohli | Patrika News
क्रिकेट

IND vs NZ Pitch Report: भारतीय बल्लेबाज मचाएंगे धूम या न्यूजीलैंड के बॉलर बरपाएंगे कहर, पढ़ें पिच रिपोर्ट

Dubai International Pitch Report: चैंपियंस ट्रॉफी के ग्रुप स्टेज का आखिरी मुकाबला न्यूजीलैंड और भारत के बीच दुबई इंटरनेशन स्टेडियम में खेला जाएगा।

भारतMar 01, 2025 / 01:59 pm

Vivek Kumar Singh

IND vs NZ
India vs New Zealand Pitch Report: आईसीसी मेंस चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का 12वां मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मुकाबले में पहले ही सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर चुकी भारत और न्यूजीलैंड की टीमें आमने सामने होंगी। सेमीफाइनल का समीकरण इस मुकाबले के बाद ही तय हो पाएगा। अब तक ग्रुप B से साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया ने भी अंतिम 4 के लिए क्वालीफाई कर लिया है लेकिन ये तय नहीं हो पाया है कि सेमीफाइनल में इनकी विरोधी टीमें कौन सी होंगी। ऐसे में न्यूजीलैंड और भारत के बीच खेला जाने वाला मुकाबला सेमीफाइनल के समीकरण को साफ कर देगा। इस मैच के बाद ही पता चल पाएगा कि अंतिम 4 में कौन सी टीम किससे भिड़ेगी।

संबंधित खबरें

दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में इस टूर्नामेंट के अब तक 2 ही मुकाबले खेले गए हैं और दोनों में भारतीय टीम को जीत मिली है। दरअसल टूर्नामेंट की मेजबानी पाकिस्तान को मिली है लेकिन भारत के पड़ोसी मुल्क में न जाने की वजह से टीम इंडिया अपने सभी मुकाबले दुबई में खेल रही है। यहां उन्होंने पहले मुकाबले में बांग्लादेश को हराया और दूसरे मुकाबले में पाकिस्तान को शिकस्त दी। ये दोनों टीमें सेमीफाइनल से बाहर हो चुकी हैं। यहां अब वही मैच खेले जाएंगे, जिसमें भारतीय टीम होगी। यानी सेमीफाइनल के अलावा अगर टीम इंडिया फाइनल में पहुंचती है तो ही खिताबी मुकाबला यहां खेला जाएगा।

दुबई के पिच के आंकड़े

दुबई इंटरनेशन स्टेडियम में अब तक 60 वनडे मुकाबले खेले गए हैं और 22 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों को जीत मिली है तो 36 बार बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीमों को सफलता मिली है। इस टूर्नामेंट के बात करें तो यहां भारतीय टीम ने दोनों बार लक्ष्य का पीछा किया है और जीत हासिल की है। पाकिस्तान के खिलाफ इंग्लैंड ने यहां 355 रन का स्कोर खड़ा किया था, जो इस वेन्यू का सबसे बड़ा टोटल है। जबकि नामिबिया को यूएई ने 91 रन पर ढेर कर सबसे कम स्कोर का रिकॉर्ड दर्ज कराया था। यहां 287 रन का लक्ष्य, सबसे बड़ा चेज है तो 168 रन भी डिफेंड हुए हैं।
पहली पारी का औसत स्कोर 219 रन है, जबकि दूसरी पारी में औसतन 193 रन बनते हैं। हालांकि भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले मुकाबले में पहली पारी में 260 से 270 रन तक बन सकते हैं। इस लक्ष्य को चेज करना यहां किसी भी टीम को लिए मुश्किल हो सकता है। ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करना पसंद करेगी।

Hindi News / Sports / Cricket News / IND vs NZ Pitch Report: भारतीय बल्लेबाज मचाएंगे धूम या न्यूजीलैंड के बॉलर बरपाएंगे कहर, पढ़ें पिच रिपोर्ट

ट्रेंडिंग वीडियो