scriptIND vs AUS: रोहित शर्मा समेत दो खिलाड़ी टीम से बाहर, इस गेंदबाज की होगी वापसी, देखें 5वें टेस्ट के लिए भारत की प्लेइंग 11 | India vs Australia 5th test playing 11 rohit sharma dropped Jasprit Bumrah to lead India in BGT finale | Patrika News
क्रिकेट

IND vs AUS: रोहित शर्मा समेत दो खिलाड़ी टीम से बाहर, इस गेंदबाज की होगी वापसी, देखें 5वें टेस्ट के लिए भारत की प्लेइंग 11

रोहित के स्थान पर युवा बल्लेबाज शुभमन गिल प्लेइंग 11 में वापसी करेंगे और वे केएल राहुल की जगह नंबर 3 पर बल्लेबाजी करेंगे। वहीं यशस्वी जायसवाल के साथ केएल राहुल ओपन करते हुए दिखेंगे।

नई दिल्लीJan 02, 2025 / 05:17 pm

Siddharth Rai

India vs Australia 5th test Playing 11: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही पांच टेस्ट मैचों की बार्डर गावस्कर ट्रॉफी (BGT) का आखिरी मुक़ाबला 3 जनवरी से खेला जाएगा। सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) में खेले जाने वाले इस मैच में टीम इंडिया ने कप्तान रोहित शर्मा को ड्रॉप करने का मन बना लिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक रोहित को 5वें टेस्ट की प्लेइंग 11 में शामिल नहीं किया गया है। उनकी जगह तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह एक बार फिर कप्तानी करे हुए नज़र आएंगे।

6.20 की औसत से रन बना रहे हैं रोहित शर्मा

बुमराह ने पर में खेले गए इस सीरीज के पहले मैच में कप्तानी की थी और भारत को 295 रनों से जीत दिलाई थी। उसके बाद रोहित की कप्तानी में भारत को एडिलेड और मेलबॉर्न टेस्ट में हार का सामना करना पड़ा था। वहीं ब्रिस्बेन के गाबा में खेला गया बारिश के चलते टेस्ट ड्रा रहा था। रोहित ने मौजूदा सीरीज में 6.20 की औसत से 31 रन बनाए हैं। यही वजह है कि उन्हें आखिरी टेस्ट से ड्रॉप किया गया है।

शुभमन गिल की होगी प्लेइंग 11 में वापसी

रोहित के स्थान पर युवा बल्लेबाज शुभमन गिल प्लेइंग 11 में वापसी करेंगे और वे केएल राहुल की जगह नंबर 3 पर बल्लेबाजी करेंगे। वहीं यशस्वी जायसवाल के साथ केएल राहुल ओपन करते हुए दिखेंगे। इसके अलावा पहले खबरें आ रही थी कि भारतीय टीम मैनेजमेंट ऋषभ पंत के फॉर्म से खुश नहीं है। पंत के गैर-जिम्मेदाराना शॉट सलेक्शन की वजह से टीम को खामियाजा भुगतना पड़ा है। लेकिन बावजूद इसके उन्हें 5वें टेस्ट से ड्रॉप नहीं किया गया है।

आकाशदीप की जगह प्रसिद्ध कृष्णा को मिलेगा मौका

स्टार तेज गेंदबाज आकाशदीप चोटिल हो गए हैं। आकाशदीप पीठ दर्द की समस्या जूझ रहे हैं। ऐसे में उनकी जगह प्रसिद्ध कृष्णा को मौका मिल सकता है। सिडनी में खेला जाने वाला यह मैच भारत के लिए ‘करो या मरो’ मुक़ाबला होगा। भारत इस सीरीज में दो मुक़ाबले हार चुका है और 2-1 से पीछे चल रहा है। ऐसे में अगर वह सिडनी टेस्ट भी हार जाता है या यह टेस्ट ड्रा हो जाता है तो ऑस्ट्रेलिया 10 साल बाद बॉर्डर गावस्‍कर ट्रॉफी अपने नाम कर लेगा। वहीं भारत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फ़ाइनल से भी बाहर हो जाएगा।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11 –
भारत –
जसप्रीत बुमराह(कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), नीतीश रेड्डी, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा।

ऑस्ट्रेलिया – पैट कमिंस (कप्तान), सैम कोनस्टास, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, ब्यू वेबस्टर, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन, स्कॉट बोलैंड।

#BGT2025 में अब तक

Hindi News / Sports / Cricket News / IND vs AUS: रोहित शर्मा समेत दो खिलाड़ी टीम से बाहर, इस गेंदबाज की होगी वापसी, देखें 5वें टेस्ट के लिए भारत की प्लेइंग 11

ट्रेंडिंग वीडियो