scriptभारतीय पहलवानों को निलंबन हटने से मिली राहत, एशिया चैंपियनशिप का ट्रायल जल्द | Indian wrestlers get relief after suspension is lifted trials for Asia Championship soon | Patrika News
क्रिकेट

भारतीय पहलवानों को निलंबन हटने से मिली राहत, एशिया चैंपियनशिप का ट्रायल जल्द

भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) पर लगाए निलंबन को निरस्त करने से भारतीय पहलवानों ने राहत की सांस ली है। अब घरेलू टूर्नामेंटों के आयोजन और अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंटों के लिए राष्ट्रीय टीमों का चयन हो सकेगा। जल्‍द ही एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप के लिए जल्द ही चयन ट्रायल का आयोजन किया जाएगा।

भारतMar 12, 2025 / 09:20 am

lokesh verma

केंद्रीय खेल मंत्रालय ने मंगलवार को भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) पर लगाए निलंबन को निरस्त कर दिया है। खेल मंत्रालय ने भारतीय कुश्ती महासंघ के कामकाज में सुधार के बाद यह आदेश जारी किया है। इसके साथ ही डब्ल्यूएफआई पर 16 महीनों से जारी प्रतिबंध समाप्त हो गया है और अब घरेलू टूर्नामेंटों के आयोजन और अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंटों के लिए राष्ट्रीय टीमों का चयन हो सकेगा। अम्मान में होने वाली एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप के लिए जल्द ही चयन ट्रायल का आयोजन किया जाएगा।

संबंधित खबरें

चार सप्ताह में देना होगा शपथ पत्र

मंत्रालय ने अपने आदेश में कहा कि डब्ल्यूएफआई की कार्यकारी समिति को इस संबंध में चार सप्ताह के भीतर शपथपत्र देना होगा। शपथपत्र का उल्लंघन करने पर उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी, इसमें खेल संहिता के तहत कार्रवाई भी शामिल है। गौरतलब है कि मंत्रालय ने अंडर-15 और अंडर-20 राष्ट्रीय चैंपियनशिप की आनन-फानन में घोषणा करने के कारण 24 दिसंबर, 2023 को डब्ल्यूएफआइ पर प्रतिबंध लगा दिया था।
यह भी पढ़ें

खिलाड़ियों का टोटा, एक स्पर्धा में उतरा एक खिलाड़ी और जीत लिया गोल्ड मेडल

खेल मंत्रालय ने दिए ये निर्देश

– डब्ल्यूएफआई पर प्रतिबंध की अवधि के दौरान किए गए संशोधन को वापस लेना होगा। यह प्रक्रिया 4 हफ्ते के भीतर पूरी की जानी चाहिए।

– डब्ल्यूएफआई को यह सुनिश्चित करना होगा कि सभी अंतरराष्ट्रीय आयोजनों के लिए चयन स्वतंत्र व निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से किया जाए।

Hindi News / Sports / Cricket News / भारतीय पहलवानों को निलंबन हटने से मिली राहत, एशिया चैंपियनशिप का ट्रायल जल्द

ट्रेंडिंग वीडियो