क्यों सौंपी जाती है आईसीसी की ट्रॉफी
लेकिन क्या आप जानते हैं कि टीम इंडिया के पास 7 आईसीसी का खिताब है। बता दें कि आईसीसी इवेंट के किसी भी फाइनल में जीत के बाद दी जाने वाली ट्रॉफी कुछ दिन के लिए ही उस देश के पास होती है। उस ट्रॉफी को वापस आईसीसी को सौंप दी जाती है। फिर जब अगला टूर्नामेंट होता है तो वही ट्रॉफी दी जाती है। हालांकि बायलेटरल सीरीज में ऐसा नहीं होता है। बायलेटरल सीरीज में जो भी टीम सीरीज जीतती है, वह उस ट्रॉफी को अपने पास रखती है। चैंपियंस ट्रॉफी हो या वनडे वर्ल्डकप या कोई भी आईसीसी ट्रॉफी, जीतने वाली टीम कुछ दिन बाद ही इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल को सौंप देती है। ऐसे में सवाल ये है कि क्या भारतीय टीम के पास एक भाई आसीसी की ट्रॉफी नहीं है। दरअसल आईसीसी हर टूर्नामेंट से पहले ओरिजनल ट्रॉफी के जैसी ही एक और ट्रॉफी बनवाती है जिसे विजेता टीम को बाद में दिया जाता है। ये ट्रॉफी फिर हमेशा के लिए चैंपियन टीम की हो जाती है। भारतीय टीम जो भी आईसीसी ट्रॉफी जीतती है, उससे BCCI के हेड ऑफिस में रखी जाती है, जो मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में बना हुआ है। यहां अब तक जीती सातों ट्रॉफी रखी गई हैं। इसके अलावा भारत ने जो सीरीज जीती हैं, वो भी यहीं रखी गई हैं।