scriptRohit Sharma Birthday Special: चार भाषाओं में पारंगत हैं हिटमैन, उनसे जुड़ी ये 5 दिलचस्‍प बातें नहीं जानते होंगे आप | Rohit Sharma Birthday Special Hitman is fluent in 4 languages know these 5 unknown facts about him | Patrika News
क्रिकेट

Rohit Sharma Birthday Special: चार भाषाओं में पारंगत हैं हिटमैन, उनसे जुड़ी ये 5 दिलचस्‍प बातें नहीं जानते होंगे आप

Rohit Sharma Birthday Special: रोहित शर्मा आज 30 अप्रैल को अपना 38वां जन्‍मदिन मना रहे हैं। उनके जन्‍मदिन आज हम आपको हिटमैन की पांच ऐसी दिलचस्‍प बातें बताएंगे, जो शायद ही आपने कभी सुनी हो।

भारतApr 30, 2025 / 11:23 am

lokesh verma

Rohit Sharma Birthday Special: भारतीय टीम के कप्‍तान रोहित शर्मा आज अपना 38वां जन्‍मदिन मना रहे हैं। रोहित के जन्‍मदिन पर जहां उनके कई साथी क्रिकेटर्स ने बधाई दी है। वहीं, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) और उनकी फ्रेंचाइजी टीम मुंबई इंडियंस ने भी अपने आधिकारिक एक्‍स अकाउंट से पोस्‍ट शेयर करके उन्‍हें बधाई दी है। 30 अप्रैल 1987 को जन्मे हिटमैन इस साल 38 साल के हो गए हैं। क्रिकेट में उनका सफर अविश्वसनीय रहा है। आज उनके जन्‍मदिन पर हम आपको उनके बारे में पांच ऐसी बातें बताएंगे, जो शायद ही आपने कभी सुनी हो।

रोहित शर्मा चार भाषाओं में हैं पारंगत

भारतीय टीम के कप्‍तान रोहित शर्मा हिंदी, अंग्रेजी, मराठी और तेलुगु में पारंगत हैं। इसके पीछे की एक वजह उनकी मां हैं, जो विशाखापत्तनम आंध्र प्रदेश से हैं। इसी कारण हिटमैन तेलुगु में भी दक्ष हैं।

अंडे भी घर से बाहर खाते हैं

रोहित शर्मा मूल रूप से शाकाहारी हैं, जो अपने परिवार की परंपराओं का पालन करते हैं। हालांकि, एक खिलाड़ी के रूप में उन्हें पोषण संबंधी लाभों के लिए अंडे खाना पसंद है। दिलचस्प बात ये है कि वह अपने परिवार की शाकाहारी प्रथाओं का सम्मान करने के लिए अपने घर के बाहर ही अंडे खाते हैं।

ऑफ स्पिनर के रूप में की शुरुआत 

दुनिया के सबसे विस्फोटक बल्लेबाजों में से एक बनने से पहले रोहित ने अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत ऑफ स्पिनर के रूप में की थी। उनके बचपन के कोच दिनेश लाड ने उनकी बल्लेबाजी की क्षमता को पहचाना और उन्हें बल्ले से अपने कौशल पर ध्यान केंद्रित करने के लिए प्रोत्साहित किया। ये एक ऐसा निर्णय था, जिसने उनके करियर की दिशा बदल दिया।
यह भी पढ़ें

IPL 2025 में चमके वैभव सूर्यवंशी समेत ये दो युवा सितारे, इंग्लैंड दौरे के लिए टीम में जगह पक्‍की!

नींद के शौकीन हैं रोहित 

रोहित को नींद से प्यार करने के लिए भी जाना जाता है। उनके साथी विराट कोहली ने एक बार खुलासा किया था कि रोहित कहीं भी, कभी भी सो सकते हैं और अक्सर टीम के सबसे शांत सदस्य हैं। इस विशेषता ने उन्हें अपने साथियों के बीच “स्लीपिंग ब्यूटी” का उपनाम दिया है।

टी20 में शतक जड़ने वाले पहले भारतीय 

रोहित शर्मा टी20 क्रिकेट में शतक बनाने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर हैं। उन्होंने 2006-07 में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के दौरान गुजरात के खिलाफ 45 गेंदों पर नाबाद 101 रन बनाकर यह उपलब्धि हासिल की थी।

Hindi News / Sports / Cricket News / Rohit Sharma Birthday Special: चार भाषाओं में पारंगत हैं हिटमैन, उनसे जुड़ी ये 5 दिलचस्‍प बातें नहीं जानते होंगे आप

ट्रेंडिंग वीडियो